More
    HomeHomeBJP में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर, बिहार में इस सीट से लड़...

    BJP में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर, बिहार में इस सीट से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव

    Published on

    spot_img


    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में नए चेहरे जुड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है.

    सूत्र बताते हैं कि अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना लगभग तय है, और पार्टी इस सीट पर युवा और लोकप्रिय चेहरा लाने के मूड में है. मैथिली ठाकुर के सोशल मीडिया पर बड़े फैन बेस और मिथिला क्षेत्र में लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी उन्हें अपने प्रचार अभियान का चेहरा भी बना सकती है.

    अगर मैथिली ठाकुर को टिकट मिलता है, तो यह पहली बार होगा जब बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़ी कोई प्रसिद्ध गायिका सीधे राजनीतिक मैदान में उतरेंगी.

    हाल ही में विनोद तावड़े से की थी मुलाकात

    बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

    बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

    मैथिली ने हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संगठन महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं.

    क्या बोलीं मैथिली?

    मुलाकात के बाद आजतक से बात करते हुए मैथिली ने कहा भी था कि बीजेपी नेताओं के साथ आधे घंटे तक बात हुई. बातचीत सकारात्मक रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हम एनडीए के समर्थन में हैं और हमेशा से बीजेपी मेरी प्राथमिकता रही है. मैथिली ने कहा था कि दिल्ली में काम के लिए रहती हूं. मेरी आत्मा बिहार से जुड़ी है. बिहार रहकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं, विकास में योगदान देना चाहती हूं.

    चुनाव लड़ने के लिए तैयार मैथिली ठाकुर

    बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 5 अक्टूबर को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर मैथिली ठाकुर के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि वर्ष 1995 में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़ गए थे, उस परिवार की बिटिया मैथिली ठाकुर अब बदलते बिहार की रफ्तार देखकर वापस आना चाहती हैं.

    दरभंगा की रहने वाली मैथिली ठाकुर लोक संगीत और मिथिला संस्कृति के लिए जानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसी साल मैथिली ठाकुर 25 की हुई हैं. 

    कौन हैं मैथिली ठाकुर?

    मैथिली बिहार की फेमस सिंगर हैं. वो दरभंगा की रहने वाली हैं. मैथिली लोक संगीत के लिए वो जानी जाती हैं. विदेश में भी मैथिली कॉन्सर्ट करती हैं. 25 साल की सिंगर मिथिला संस्कृति के लिए फेमस हैं. बचपन से मैथिली को गाने का शौक है. वो प्लेबैक सिंगर हैं. क्लासिकल म्यूजिक में उनकी ट्रेनिंग हुई है. मैथिली ने कई भाषाओं में गाने गाए हैं. उनके पिता रमेश ठाकुर और मां भारती ठाकुर मैथिली म्यूजिशियन हैं.

    दोनों बतौर म्यूजिक टीचर काम करते हैं. मैथिली के दो भाई हैं. वो भी संगीत की दुनिया में अपना करियर बना रहे हैं. सभी बच्चों को उनके दादा और पिता ने संगीत की तालीम दी है. तीनों भाई बहनों को हिंदुस्तानी क्लासिक म्यूजिक के अलावा हारमोनियम और तबला बजाने की भी ट्रेनिंग दी गई है. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    HGTV Announces ‘Bachelor Mansion Takeover’ Competition Series Featuring Bachelor Nation Alumni

    UPDATE (10/14/25 at 11:39 a.m. ET): The Bachelor Mansion is getting the HGTV...

    Lululemon’s New ‘Big Cozy’ Collection Settles the ‘Tight or Baggy’ TikTok Debate Once and for All (Hint: Baggy’s the Winner)

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...

    Megan Thee Stallion Announces ‘Bigger Than Ever’ Hometown Hottieween Concert

    Megan Thee Stallion loves her some spooky season, and the Houston rapper announced...

    More like this

    HGTV Announces ‘Bachelor Mansion Takeover’ Competition Series Featuring Bachelor Nation Alumni

    UPDATE (10/14/25 at 11:39 a.m. ET): The Bachelor Mansion is getting the HGTV...

    Lululemon’s New ‘Big Cozy’ Collection Settles the ‘Tight or Baggy’ TikTok Debate Once and for All (Hint: Baggy’s the Winner)

    If you purchase an independently reviewed product or service through a link on...

    Megan Thee Stallion Announces ‘Bigger Than Ever’ Hometown Hottieween Concert

    Megan Thee Stallion loves her some spooky season, and the Houston rapper announced...