More
    HomeHomeपश्चिम बंगाल में मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार, पीड़िता को...

    पश्चिम बंगाल में मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार, पीड़िता को अकेले छोड़कर भागी सहेली

    Published on

    spot_img


    पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है. शुक्रवार रात कॉलेज परिसर के बाहर आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया. उसे जंगल में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

    एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ये घटना उस समय हुई जब छात्रा अपनी एक सहेली के साथ रात का खाना खाने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर गई थी. शुक्रवार रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच तीन युवक उनके पास पहुंचे. उन्हें देखकर छात्रा की सहेली घबरा गई और मौके से भाग निकली. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे जबरन पास के जंगल में ले गए.

    वहां तीनों ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना डाला. दरिंदगी के बाद उन तीनों ने उसे धमकाया गया कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो अंजाम गंभीर होंगे. आरोपी जाते-जाते यह भी कह गए कि मोबाइल वापस चाहिए तो पैसे देने होंगे. इस वारदात के बाद पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

    इस घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह पीड़िता के माता-पिता ओडिशा से दुर्गापुर पहुंचे. पीड़िता की मां ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. पिता ने कहा, ”हमने सुना था कि इस मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई और सुरक्षा व्यवस्था अच्छी है, इसलिए अपनी बेटी को ओडिशा से यहां भेजा था. लेकिन अब जो हुआ है, उसने हमें तोड़ दिया है. इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.”

    पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिले हैं. जांच अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों ने वारदात की पहले से प्लानिंग की थी. पीड़िता की सहेली से भी पूछताछ की जा रही है, जो वारदात के वक्त मौके पर मौजूद थी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल भेजा गया है.

    राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम पीड़िता और उसके परिवार से मिलने दुर्गापुर रवाना हो चुकी है. एनसीडब्ल्यू सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा, ”पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस की निष्क्रियता चिंता का विषय है. हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील करते हैं कि वे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाएं. इस मामले में पीड़िता को इंसाफ सुनिश्चित करें.”

    इधर, पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निजी मेडिकल कॉलेज प्रशासन से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने कहा, ”कॉलेज की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.” यह घटना पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    अमेरिका के मिसिसिपी में स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग… 4 की मौत, 12 घायल

    अमेरिका के मिसिसिपी में एक हाईस्कूल में अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई...

    DannyLux Makes Powerful Statement on Immigration & More Uplifting Moments in Latin Music

    From career milestones to new music releases to major announcements and those little...

    Could Prime Video’s New Rom-Com ‘Maintenance Required’ Get a Sequel?

    Jacob Scipio is driving full speed ahead into his rom-com era. The Pieces...

    ‘Ask Away’: Rosé on Crazy Rumors, Her Dog’s Feet, and Writing Songs About Mean Boys

    Wondering where Rosé calls home these days? “I would say the plane, lately,”...

    More like this

    अमेरिका के मिसिसिपी में स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग… 4 की मौत, 12 घायल

    अमेरिका के मिसिसिपी में एक हाईस्कूल में अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई...

    DannyLux Makes Powerful Statement on Immigration & More Uplifting Moments in Latin Music

    From career milestones to new music releases to major announcements and those little...

    Could Prime Video’s New Rom-Com ‘Maintenance Required’ Get a Sequel?

    Jacob Scipio is driving full speed ahead into his rom-com era. The Pieces...