प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर खुद मौजूद नहीं थे.
जन सुराज की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
जन सुराज ने ऐलान किया है कि प्रशांत किशोर खुद 11 अक्टूबर को तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से अपने चुनावी प्रचार-प्रसार का शंखनाद करेंगे. यह कदम दर्शाता है कि जन सुराज अब अपनी राजनीतिक यात्रा को चुनावी मैदान में उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है. देखें उम्मीदवारों की लिस्ट:-
बता दें कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. बिहार में पहले चरण में 121 जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा.
पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी. पहले चरण के चुनावों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है.
इसी प्रकार, दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी. दूसरे चरण के चुनावों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है.
वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. राज्य में 243 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें अनुसूचित जनजातियों के लिए दो और अनुसूचित जातियों के लिए 38 आरक्षित हैं.
—- समाप्त —-