More
    HomeHomeडिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें? ED ने आम लोगों को बताया, कैसे...

    डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें? ED ने आम लोगों को बताया, कैसे पता करें समन असली है या नकली

    Published on

    spot_img


    प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने आम जनता को फर्जी समन को लेकर सतर्क रहने कि सलाह दी है. ED अधिकारियों के मुताबिक, हाल के दिनों में ईडी के नाम पर नकली समन और नोटिस भेजकर लोगों से ठगी या वसूली करने की कोशिश हुई है. ये फर्जी समन असली समन की तरह दिखते हैं, जिससे आम लोगों के लिए असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है.

    ईडी अधिकारियों ने बताया कि अब सभी असली समन सिस्टम से ही जारी किए जाते हैं, जिन पर एक QR कोड और एक यूनिक पासकोड (Unique Passcode) दिया होता है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से यह जांच सकता है कि उसे मिला समन असली है या नकली. समन पर जारी करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर, मुहर, आधिकारिक ईमेल आईडी और फोन नंबर भी होंगे.

    असली या नकली समन, ऐसे करें पता

    समन को जांचने के दो तरीके हैं. पहला QR कोड स्कैन कर असली और नकली के बीच के फर्क को जांच कर ठगी से बचा जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 

    • समन पर छपे QR कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करें.
    • स्कैन करने पर ईडी की वेबसाइट का पेज खुलेगा.
    • उस पेज पर समन पर लिखा पासकोड दर्ज करें.
    • अगर जानकारी सही है, तो वेबसाइट पर समन से जुड़ी पूरी जानकारी (जैसे नाम, अधिकारी का नाम, पद और तारीख) दिख जाएगी.

    दूसरा तरीका है ईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समन की जांच करना. ये तरीका भी आसान है और आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके भेजे गए समन को जांच सकते हैं. 

    यह भी पढ़ें: क्या है Muse सॉफ्टवेयर? एक साइबर अटैक से कई साल पीछे चला गया था यूरोप, दिखा ऐसा नजारा

    • ईडी की वेबसाइट https://enforcementdirectorate.gov.in पर जाएं.
    • वहां ‘Verify Your Summons’ वाले विकल्प पर क्लिक करें.
    • समन नंबर और पासकोड डालें.
    • अगर जानकारी सही है, तो वेबसाइट पर असली समन का विवरण दिखाई देगा.

    ईडी ने कहा कि यह जांच समन जारी होने के 24 घंटे बाद (छुट्टियों और शनिवार-रविवार को छोड़कर) की जा सकेगी.

    अगर समन सिस्टम से जारी नहीं हुआ है, तो क्या करें

    मान लीजिए आपको दिया गया समन सिस्टम से जारी नहीं हुआ है, तो उसकी जांच के लिए आप नीचे दिए गए ईडी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

    • नाम: राहुल वर्मा
    • पद: सहायक निदेशक (Assistant Director)
    • पता: प्रवर्तन निदेशालय, ए-ब्लॉक, प्रवर्तन भवन, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, नई दिल्ली – 110011
    • ईमेल: adinv2-ed@gov.in
    • फोन: 011-23339172

    डिजिटल अरेस्ट पूरी तरह फर्जी है

    ईडी ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ ठग ‘डिजिटल अरेस्ट’ या ‘ऑनलाइन अरेस्ट’ के नाम पर लोगों को डराकर पैसे वसूल रहे हैं. ईडी ने कहा, ‘ऐसा कोई कानून नहीं है. ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी हमेशा सामने आकर, विधिक प्रक्रिया के तहत की जाती है, ऑनलाइन या डिजिटल रूप से नहीं.’

    यह भी पढ़ें: लंदन, ब्रसेल्स समेत यूरोप के कई एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक… कई फ्लाइट्स बाधित, हीथ्रो एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

    ईडी ने जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति या संदेश पर विश्वास न करें जो खुद को ईडी अधिकारी बताकर पैसे मांगता हो या गिरफ्तारी की धमकी देता हो.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Slush Management Taps companyX to Help Expand Brand Strategy for Artists

    Slush Management, the boutique artist-management firm behind Porter Robinson, Jai Wolf and EDEN...

    Vogue’s Guide to the Best Tennis Labels

    The key to a polished, court-ready wardrobe lies in sourcing your sporty staples from the...

    ‘KPop Demon Hunters’ Trio Go “Golden” on ‘The Tonight Show’

    The Tonight Show went “Golden” on Tuesday night when EJAE, Audrey Nuna and...

    More like this

    Slush Management Taps companyX to Help Expand Brand Strategy for Artists

    Slush Management, the boutique artist-management firm behind Porter Robinson, Jai Wolf and EDEN...

    Vogue’s Guide to the Best Tennis Labels

    The key to a polished, court-ready wardrobe lies in sourcing your sporty staples from the...