More
    HomeHomeकानपुर ब्लास्ट: पुलिस कमिश्नर बोले- अवैध पटाखों की स्टॉकिंग से हुआ धमाका,...

    कानपुर ब्लास्ट: पुलिस कमिश्नर बोले- अवैध पटाखों की स्टॉकिंग से हुआ धमाका, हिरासत में 6 लोग

    Published on

    spot_img


    उत्तर प्रदेश के कानपुर के मेस्टन रोड पर बुधवार को सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी में अचानक धमाका हुआ, जिसमें आठ से अधिक लोग घायल हो गए. मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. कानपुर के पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि अवैध रूप से रखे गए पटाखों के कारण धमाका हुआ है. इस मामले की जांच के बाद यह खुलासा हुआ है. 

    घटना वाली जगह पर यूपी एटीएस और कानपुर पुलिस समन्वय से सर्च ऑपरेशन शुरू कर रहे हैं. जांच में पता चला है कि धमाका अवैध पटाखों के कारण हुआ, न कि किसी बड़े बम के कारण. इस मामले में अब तक 6 लोग हिरासत में लिए गए हैं, और ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए लाया जाएगा. 

    पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि सबसे पहले लोगों में अफवाह फैलाई गई थी कि बहुत लोग मर गए. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से जब घायलों को अस्पताल ले गए, तो वहां लोगों ने एजिटेटेड होकर हंगामा किया, जिन्हें शांत किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने मामले को डाइवर्ट करने की कोशिश की थी कि यह कोई बड़ा बम फेंका गया है. लेकिन अब जांच में यह पता चला है कि ये अवैध रूप से स्टॉक किए गए पटाखे ही थे, जिनकी वजह से धमाका हुआ.

    किसी संरक्षण में हुई अवैध स्टॉकिंग…

    कमिश्नर ने स्वीकार किया कि यह भी पता लग रहा है कि यह अवैध स्टॉकिंग किसी के संरक्षण में की गई थी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अब उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसमें वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने अवैध पटाखे रखे थे और साथ ही वे पुलिस अधिकारी जो इन्हें प्रोटेक्ट करते हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से भी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस कमिश्नर को फोन आया था.

    यह भी पढ़ें: लिफ्ट में फंसी इकलौते बेटे की गर्दन, सिर कटकर हुआ अलग… कानपुर में युवक की दर्दनाक मौत

    सर्च ऑपरेशन और घायलों का अपडेट

    अब यूपी एटीएस और कानपुर पुलिस के समन्वय से मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में अभी तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है, और अधिक लोगों को पूछताछ के लिए लाया जाएगा. घायलों की बात करें तो चार गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ रेफर किया गया है. दो लोग मामूली रूप से इंजर्ड थे, जिनको तुरंत छुट्टी हो गई थी, और दो जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं. पुलिस कल से अवैध पटाखों के खिलाफ सर्च अभियान चलाएगी.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Clipse Reflect on Historic Vatican Performance: ‘Hip-Hop Belongs Everywhere’

    Clipse made history when they became the first rappers to perform at the...

    That’s It for October’s Prime Day—Shop the Best Final Fashion Deals Before Midnight

    I can’t bypass the great shoe offerings, either. A fresh pair of white...

    15 Things That People Probably Think Are Taller Than Stephen Miller

    There's no way Stephen is taller than a guitar.View Entire Post › Source link...

    More like this

    Clipse Reflect on Historic Vatican Performance: ‘Hip-Hop Belongs Everywhere’

    Clipse made history when they became the first rappers to perform at the...

    That’s It for October’s Prime Day—Shop the Best Final Fashion Deals Before Midnight

    I can’t bypass the great shoe offerings, either. A fresh pair of white...