More
    HomeHomeआजम खान की वो शर्त... अखिलेश के साथ इसलिए नहीं गए रामपुर...

    आजम खान की वो शर्त… अखिलेश के साथ इसलिए नहीं गए रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी

    Published on

    spot_img


    समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर पहुंचे और वरिष्ठ पार्टी नेता आजम खान के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान रामपुर में एसपी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश का जोरदार स्वागत किया और ‘अखिलेश जिंदाबाद, आजम जिंदाबाद’ के जोरदार नारे लगाए. आजम खान के 23 महीने बाद जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद होने जा रही इस बहुप्रतीक्षित मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी हैं. खासकर उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर.

    बताया जा रहा कि आजम खान से मिलने के लिए अखिलेश यादव अकेले रामपुर पहुंचे हैं, क्योंकि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह सिर्फ अखिलेश यादव ही मुलाकात करेंगे. इसी वजह से अखिलेश ने मोहिबुल्ला को मुलाकात में शामिल नहीं किया है.

    बरेली में छोड़े मोहिबुल्ला

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश ने रामपुर रवाना होने से पहले मोहिबुल्ला को बरेली से में ही छोड़ दिया और उन्हें सड़क मार्ग से आने का निर्देश दिया.

    अखिलेश को रिसीव करने पहुंचे आजम

    सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रिसीव करने के लिए आजम खान खुद जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे, जहां से अखिलेश आजम की गाड़ी में बैठ कर उनके घर पहुंचे.

    बता दें कि अखिलेश लखनऊ से चार्टर विमान से बरेली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उनके सड़क मार्ग से रामपुर पहुंचने का कार्यक्रम था और करीब दोपहर 12.30 बजे उनकी आजम खान से मुलाकात होनी थी. लेकिन प्रशासन ने अखिलेश को बरेली से सड़क मार्ग के रास्ता रामपुर जाने की मंजूरी नहीं दी, जिसकी वजह से उनके रामपुर पहुंचे ने देरी हुई. स्थानीय एसपी नेताओं और समर्थकों ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this