More
    HomeHomeबच्चों को 'जहरीला' कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर अरेस्ट, 10 मासूमों की...

    बच्चों को ‘जहरीला’ कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर अरेस्ट, 10 मासूमों की मौत के बाद MP में बड़ा एक्शन

    Published on

    spot_img


    मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले शनिवार को ही परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी sresun फार्मासूटिकल के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी.
     

    इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया है केस

    मामले में ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 27(A), बीएनएस की धारा 105 और 276 के तहत केस दर्ज किया गया है. डॉक्टर के खिलाफ परासिया सीएचसी से बीएमओ अंकित सहलाम ने शिकायत की थी. छिंदवाड़ा में मरने वाले ज्यादातर बच्चों को कफ सिरप डॉक्टर प्रवीण सोनी ने ही लिखी थी.

    यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बाद इस राज्य में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर बैन, जांच के लिए भेजे सैंपल

    सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा है 48.6%

    जिस सिरप से बच्चों की मौत हुई थी, उसकी जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात आई थी. रिपोर्ट में पाया गया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 48.6% थी. जिससे स्वास्थ्य को गंभीर क्षति पहुंच सकती है.

    दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: CM मोहन यादव

    छिंदवाड़ा जिले में 7 सितंबर से संदिग्ध किडनी संक्रमण के कारण 10 बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 सितंबर को कहा, “छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण बच्चों की मौत बेहद दुखद है. इस सिरप की बिक्री पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दी गई है. इस सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है.”

    यह सिरप कांचीपुरम की एक फैक्ट्री में बनाया गया था. घटना के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार से जांच कराने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आज सुबह प्राप्त हुई और कड़ी कार्रवाई की गई है. बच्चों की दुखद मौतों के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई जारी है. यादव ने कहा कि मामले की जांच के लिए राज्य स्तर पर एक टीम भी गठित की गई है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

    कमलनाथ ने सरकार पर बोला मामला

    कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को पीड़ित परिवारों 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देनी चाहिए. उनका यह बयान मुख्यमंत्री की तरफ से पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की मंज़ूरी के बाद आया है.

    यह भी पढ़ें: कफ सिरप में ऑयल सॉल्वेंट के शक से हड़कंप, डॉक्टर का दावा- बायोप्सी रिपोर्ट में मिला ‘टॉक्सिक पदार्थ’

    नाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “छिंदवाड़ा में ज़हरीली कफ सिरप पीने से अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. लेकिन यह याद रखना चाहिए कि यह सिर्फ़ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि मानव निर्मित त्रासदी है. मैं मध्य प्रदेश सरकार से मृतक बच्चों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आग्रह करता हूं.”

    नाथ ने कहा कि कुछ बीमार बच्चों के परिवार इलाज के लिए अपनी जेब से पैसे दे रहे हैं. उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार से सभी चिकित्सा खर्चों को पूरा करने का आग्रह किया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने राज्य में नकली और जहरीली दवाओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की भी मांग की.

    उन्होंने कहा, “सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि राज्य में किस तरह की दवाइयां बिक रही हैं. नकली और जहरीली दवाओं के खिलाफ एक बड़े अभियान की ज़रूरत है, ताकि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो. सामने आ रहे तथ्य बताते हैं कि छिंदवाड़ा और पूरे मध्य प्रदेश में बच्चों की जान जोखिम में डाली गई. इस तरह की मिलावट लंबे समय तक अनियंत्रित रही, जिससे “राज्य में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से विफल” हो गया.”
     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ऋषिकेश में मॉडलिंग रिहर्सल पर विवाद, हिंदू संगठन ने मॉडल के पश्चिमी कपड़ों में रैंप वॉक पर जताई आपत्ति

    उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक मॉडलिंग रिहर्सल के दौरान युवतियों द्वारा पश्चिमी कपड़ों...

    ‘Dragged by hair, paraded in Israeli flag’: Flotilla eyewitnesses detail Greta Thunberg’s harrowing detention; prison conditions harsh, unsanitary – The Times of India

    Flotilla eyewitnesses detail Greta Thunberg’s harrowing detention Eyewitnesses on a flotilla carrying...

    Access Denied

    Access Denied You don't have permission to access "http://www.ndtv.com/entertainment/exclusive-raghav-juyal-recalls-his-first-visit-to-shah-rukh-khans-mannat-by-mistake-i-asked-aryan-which-was-his-room-9398327" on this server. Reference #18.ddd5ce17.1759639400.2d2938e6 https://errors.edgesuite.net/18.ddd5ce17.1759639400.2d2938e6 Source...

    More like this

    ऋषिकेश में मॉडलिंग रिहर्सल पर विवाद, हिंदू संगठन ने मॉडल के पश्चिमी कपड़ों में रैंप वॉक पर जताई आपत्ति

    उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक मॉडलिंग रिहर्सल के दौरान युवतियों द्वारा पश्चिमी कपड़ों...

    ‘Dragged by hair, paraded in Israeli flag’: Flotilla eyewitnesses detail Greta Thunberg’s harrowing detention; prison conditions harsh, unsanitary – The Times of India

    Flotilla eyewitnesses detail Greta Thunberg’s harrowing detention Eyewitnesses on a flotilla carrying...

    Access Denied

    Access Denied You don't have permission to access "http://www.ndtv.com/entertainment/exclusive-raghav-juyal-recalls-his-first-visit-to-shah-rukh-khans-mannat-by-mistake-i-asked-aryan-which-was-his-room-9398327" on this server. Reference #18.ddd5ce17.1759639400.2d2938e6 https://errors.edgesuite.net/18.ddd5ce17.1759639400.2d2938e6 Source...