More
    HomeHomeकफ सिरप विवाद: तमिलनाडु ने लगाया बैन, राजस्थान में ड्रग कंट्रोलर सस्पेंड...

    कफ सिरप विवाद: तमिलनाडु ने लगाया बैन, राजस्थान में ड्रग कंट्रोलर सस्पेंड और आज से डोर-टू-डोर शुरू होगा सर्वे

    Published on

    spot_img


    कफ सिरप विवाद ने पूरे देश को हिला दिया है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने विवादित सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ की बिक्री पर रोक लगा दी है. वहीं, राजस्थान सरकार ने राज्य ड्रग कंट्रोलर को सस्पेंड कर दिया और संबंधित कंपनी की दवाओं का वितरण रोक दिया है. केंद्र सरकार ने भी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी-जुकाम की दवाएं न लिखी जाएं.

    राजस्थान में बड़ा एक्शन…

    राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाया और राज्य के ड्रग कंट्रोलर को निलंबित कर दिया है. साथ ही जयपुर की Kaysons Pharma कंपनी की दवाओं के वितरण पर भी रोक लगा दी गई है. इससे पहले विवादित सिरप बच्चों को देने के आरोप में डॉक्टर पलक कुलवाल और फार्मासिस्ट पप्पू कुमार सोनी को भी निलंबित किया गया था.

    तमिलनाडु में ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप पर बैन

    तमिलनाडु सरकार ने 1 अक्टूबर से ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप की बिक्री और स्टॉकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुई बच्चों की मौतों के बाद लिया गया. स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी के कांचीपुरम स्थित प्लांट का निरीक्षण कर सैंपल लिए हैं. इन्हें सरकारी लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है ताकि ‘डाईएथिलीन ग्लाइकोल’ जैसे खतरनाक केमिकल की मौजूदगी की जांच हो सके.

    ‘2 साल से कम बच्चों को ना दें कफ सिरप’

    केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और जुकाम की दवा ना लिखी जाए. DGHS की इस गाइडलाइन का मकसद संदिग्ध सिरप से बच्चों की जान बचाना है.

    राजस्थान में घर-घर अभियान

    राजस्थान सरकार ने शनिवार से पूरे प्रदेश में घर-घर सर्वे अभियान शुरू करने का फैसला किया है. आशा, एएनएम और सीएचओ आमजन को जागरूक करेंगे कि वे बिना डॉक्टर की सलाह के खांसी-जुकाम की दवा ना लें. बच्चों की पहुंच से दवाएं दूर रखने और दुष्प्रभाव पर तुरंत कदम उठाने की हिदायत दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में बिना प्रोटोकॉल दवा लिखने या वितरित करने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. अमित यादव ने कहा कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों को डेक्सट्रोमोरफन युक्त दवा नहीं दी जाए. आमजन को समझाया जाए कि वे घर में रखी दवाओं का बिना चिकित्सकीय परामर्श के सेवन नहीं करें. दवा के सेवन के बाद किसी भी तरह का दुष्प्रभाव अथवा सांस लेने में कठिनाई, सुस्ती, बेहोशी, उल्टी, दौरे जैसे लक्षण नजर आएं तो नजदीकी अस्पताल या हेल्पलाइन नंबर 104/108 या राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 0141-2225624 पर संपर्क किया जा सकता है.

    राजस्थान का सिरप सुरक्षित

    इस बीच राजस्थान सरकार ने लैब टेस्ट कराए हैं जिनमें यह पाया गया है कि विवादित सिरप के सैंपल निर्धारित मानकों पर खरे उतरे हैं. स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि दवा में कोई गड़बड़ी नहीं मिली, हालांकि जांच जारी रहेगी.

    महाराष्ट्र में कोडीन सिरप और ड्रग्स नष्ट

    ठाणे, पालघर और एमबीवीवी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 26,935 लीटर कोडीन-आधारित कफ सिरप समेत 147 करोड़ रुपये की नशीली दवाओं और ड्रग्स को नष्ट किया है. यह कार्रवाई महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मंजूरी से की गई.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    55 हजार कीमत… 70KM माइलेज! इस दिवाली बेस्ट ऑप्शन हैं ये सस्ती बाइक्स

    नए नियम के अनुसार, 350 सीसी से छोटे इंजन वाले बाइक्स पर अब...

    Pierpaolo Piccioli Shares His Vision for Balenciaga

    When Pierpaolo Piccioli landed in Paris to start working as Balenciaga’s new creative...

    How to go on a relationship detox without hurting your partner

    If you've been with someone for a long time, it's natural to feel...

    More like this

    55 हजार कीमत… 70KM माइलेज! इस दिवाली बेस्ट ऑप्शन हैं ये सस्ती बाइक्स

    नए नियम के अनुसार, 350 सीसी से छोटे इंजन वाले बाइक्स पर अब...

    Pierpaolo Piccioli Shares His Vision for Balenciaga

    When Pierpaolo Piccioli landed in Paris to start working as Balenciaga’s new creative...