More
    HomeHomeफिलीपींस में जोरदार भूकंप, कई इमारतें ढहीं, 20 लोगों की मौत

    फिलीपींस में जोरदार भूकंप, कई इमारतें ढहीं, 20 लोगों की मौत

    Published on

    spot_img


    फिलीपींस में मंगलवार को 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने देश के कई हिस्सों में तबाही मचाई. इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई इमारतें ढह गईं और कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है. भूकंप के केंद्र और प्रभावित क्षेत्रों का विवरण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में भारी नुकसान और हताहतों की पुष्टि हुई है.

    अधिकारी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों-ऑफिस से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि कई इमारतें, खासकर पुरानी संरचनाएं, पूरी तरह ढह गईं. इससे कई लोग मलबे में दब गए. 

    बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

    फिलीपींस के आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव टीमें दिन-रात काम कर रही हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई लोग अभी भी लापता हैं. जबकि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां चिकित्सा टीमें उनकी देखभाल में जुटी हैं.

    बचाव एवं राहत कार्य शुरू

    एक वरिष्ठ आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा, ‘6.9 तीव्रता का भूकंप बेहद शक्तिशाली था. कई इमारतें ढह गईं और कम से कम 20 लोगों की जान चली गई. हम प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों को तेज कर रहे हैं.’

    उन्होंने ये भी बताया कि बिजली और संचार सेवाएं कुछ क्षेत्रों में बाधित हो गई हैं, जिससे राहत कार्यों में चुनौतियां आ रही हैं.

    हमेशा बना रहता है भूकंप का खतरा

    फिलीपींस में भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है, क्योंकि यह प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियां बार-बार भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट का कारण बनती हैं. हाल के सालों में फिलीपींस में कई बड़े भूकंपों आए हैं, जिनमें 2013 का बोहोल भूकंप (7.2 तीव्रता) शामिल है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Congo’s ex-president Kabila sentenced to death in absentia for treason

    A military court in the Democratic Republic of Congo on Tuesday sentenced ex-president...

    Top news headlines for school assembly: October 1

    Here are the top national and international news updates for today, covering key...

    More like this