छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक 16 वर्षीय गर्भवती किशोरी ने अपने प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने उससे शादी करने से मना कर दिया. आरोपी किशोरी और उसका परिवार पुलिस के पास जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कब कैसे हुई वारदात?
घटना तब सामने आई जब गंज थाना क्षेत्र की एक लॉज में एक कमरे से 20 वर्षीय युवक का शव मिला. युवक बिहार का रहने वाला था और कुछ समय से छत्तीसगढ़ में रह रहा था. लॉज के स्टाफ ने कमरे में संदिग्ध गतिविधि देखी और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने कमरे में जांच की तो युवक को कई जगह चाकू घोंपकर घायल पाया.
पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि किशोरी बिलासपुर जिले की निवासी है. वह अपनी मां के साथ कोनी पुलिस स्टेशन पहुंची और खुद अपना अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने बताया कि किशोरी और मृतक लंबे समय से रिलेशनशिप में थे.
चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक बिलासपुर लौट गई
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की गर्भवती थी और उसने प्रेमी से शादी करने का दबाव डाला. युवक ने शादी से इंकार कर दिया, जिससे नाराज किशोरी ने उसे 27 सितंबर को होटल के कमरे में सोते समय चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद उसने कमरे की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी और बिलासपुर लौट आई.
मां को बताया पूरा किस्सा
किशोरी ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद मां ने पुलिस के पास जाकर बेटी के साथ मामले की जानकारी दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए अपराध की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहन जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और किशोरी से पूरे मामले की विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
—- समाप्त —-