एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तानी टीम के स्पिनर अबरार अहमद अपनी ‘पुरानी हरकत’ की वजह से चर्चा में आ गए. यह कुछ और नहीं था बल्कि उनका विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन था.
लेकिन यहां दिलचस्प बात यह है कि जब भी अबरार आंखें मटकाने वाला सेलिब्रेशन करते हैं, खासकर भारत के खिलाफ, तो उनकी टीम को हार मिलती है.
इसी साल फरवरी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले में ऐसा किया था. तब अबरार ने शुभमन गिल को आउट करते आंखें मटकाई थीं. उस मुकाबले में उन्होंने शुभमन गिल को 20 रन पर आउट किया था. पर भारतीय टीम ने मुकाबले को 6 विकेट से 45 गेंद शेष रहते जीत लिया था.
अब ताजा वाकया एशिया कप फाइनल में हुआ, जहां उन्होंने संजू सैमसन को 24 रनों पर साहिबाजादा फरहान के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद उन्होंने फिर से ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन किया.
Abrar Ahmed’s Action 🤡
Sanju Samson and his friends Reaction🤣pic.twitter.com/VGpKnK4m9G
— CricSachin (@Sachin_Gandhi7) September 29, 2025
हालांकि, उनका यह सेलिब्रेशन उनकी ही टीम के लिए मनहूस सेलिब्रेशन बन गया. क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ जब-जब ऐसा किया, उनकी टीम हारी ही है.
वहीं पाकिस्तान को पीटने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी अबरार अहमद को ट्रोल कर दिया. दरअसल- अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद का स्टाइल कॉपी किया.
This is Gold 😍
Jitesh, Arshdeep and Harshit doing Abrar’s celebration 😂#indvspak2025 #AsiaCupFinal #tilak pic.twitter.com/ETzHH9L9vw
— Globally Pop (@GloballyPop) September 28, 2025
वैसे 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज और फिर 21 सितंबर को सुपर-4 के मुकाबले में अबरार अहमद ने ऐसा करने से परहेज किया था. भारतीय टीम चैम्पियन भारतीय टीम बन चुकी है. सूर्या एंड कंपनी ने दुबई में रविवार (28 सितंबर) को पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. इस तरह भारतीय टीम नौवीं बार एशिया कप की चैम्पियन रही. वहीं टी20 फॉर्मेट (2016, 2022) में यह भारतीय टीम की तीसरी बार एशिया कप में जीत रही.
सुपर-4 में अबरार ने की थी हसरंगा की नकल!
23 सितंबर को पाकिस्तान ने श्रीलंका को सुपर फोर मुकाबले में 5 विकेट से हराया. इस मुकाबले में भी अबरार ने ड्रामा काटा था. तब उन्होंने वानिंदु हसरंगा की नकल की थी, बाद में श्रीलंकाई स्पिनर ने मैच के दूसरे हिस्से में एक बार नहीं, बल्कि दो बार उनकी नकल की.
—- समाप्त —-