More
    HomeHomeशाहरुख का 'चक दे इंडिया' गाना सात बार हुआ था रिजेक्ट, फिर...

    शाहरुख का ‘चक दे इंडिया’ गाना सात बार हुआ था रिजेक्ट, फिर कैसा बना ये आइकॉनिक सेलिब्रेशन थीम?

    Published on

    spot_img


    शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ वैसे तो कई मायनों में आइकॉनिक है. लेकिन इसका टाइटल ट्रैक एकलौता ऐसा है जिसे हर बड़े मौके पर याद किया जाता है. जब भी इंडिया स्पोर्ट्स में जीतता है, तो इस गाने को सेलिब्रेशन के तौर पर बजाया जाता है. ‘चक दे इंडिया’ गाना आज के समय में भी लोगों के अंदर देशभक्ति जगाने का काम करता है.

    क्या है आइकॉनिक सेलिब्रेशन सॉन्ग ‘चक दे इंडिया’ की कहानी?

    हाल ही में ‘चक दे इंडिया’ गाने के कंपोजर सलीम-सुलेमान लल्लनटॉप में आए, जहां उन्होंने इस गाने और फिल्म को लेकर कई सारी बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि फिल्म का टाइटल पहले सिर्फ ‘चक दे’ था, लेकिन बाद में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने इसमें ‘इंडिया’ शब्द जोड़ा. जब सलीम-सुलेमान ने इसका टाइटल ट्रैक बनाना शुरू किया, तब वो करीब 7 बार रिजेक्ट हो गया. 

    मेकर्स दरअसल कंपोजर्स से एक ऐसा गाना चाहते थे जो सेलिब्रेशन जैसा लगे, लेकिन साथ ही लोगों के अंदर देशभक्ति भी जगाए. सुलेमान ने बताया, ‘हमने गाने के 3-4 वर्जन बना दिए थे, लेकिन मेकर्स को कुछ भी पसंद नहीं आ रहा था. कहीं ना कहीं ये सब देखकर हमारा भी मन उठ चुका था. सलीम ने कहा कि इन लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि हम क्या बनाना चाह रहे हैं.’

    ‘हम फिल्म छोड़ देते हैं. लेकिन मैंने कहा कि ये फिल्म बहुत शानदार है. मेकर्स फिल्म के एडिटिंग पर काम शुरू करने वाले थे. उन्होंने हमें कुछ सीन्स दिखाए.’ सलीम ने आगे बताया, ‘हम 5-6 वर्जन बना चुके थे, लेकिन बात नहीं बन रही थी. मैंने सुलेमान से कहा कि हम फिल्म पर काम नहीं करते हैं. इतनी अच्छी फिल्म है. हम गंदा काम कर रहे हैं. गाने किसी को पसंद नहीं आ रहे, तो क्यों हम ये फिल्म कर रहे हैं?’

    कैसे आदित्य चोपड़ा के एक आइडिया से बना ‘चक दे इंडिया’ गाना?

    सलीम-सुलेमान आगे बताते हैं कि उन्होंने ‘चक दे इंडिया’ टाइटल ट्रैक के लिए सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं. लेकिन तभी फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें एक ऐसी लाइन दी, जिसके बाद उनका गाना पूरा बन पाया. सलीम ने कहा, ‘काफी समय के बाद, हमने सोचा कि थोड़ी और मेहनत करते हैं और इसे बनाते हैं. हमने फिर फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर शिमित अमीन को स्टूडियो बुलाया.’

    ‘उनसे पूछा कि आप किस किस्म का गाना चाहते हैं? तब आदित्य चोपड़ा ने कहा कि जब भी इंडिया कोई भी स्पोर्ट्स खेले, ऐसा गाना बनाओ जो पूरा भारत साथ मिलकर गाए. हमें स्पोर्ट्स एंथम बनाना है. उन्होंने कहा कि जैसे सभी लोग जुम्मा चुम्मा गाते हैं, वैसे ही चक दे इंडिया गाए. फिर मैंने हमारे राइटर जयदीप साहनी को बुलाया कि आप आकर पहले गाना लिखिए. हमने गाना एक सिटिंग में बैठकर एक घंटे में लिखकर बना लिया.’

    सलीम-सुलेमान आगे बताते हैं कि ये गाने को बनाने में वो लगभग 4 महीने से स्ट्रगल कर रहे थे. कई सारी रुकावटें आ रही थीं, लेकिन फिर जब ये गाना बना, तो कुछ पलों में पूरा बनकर तैयार हुआ. सलीम ने आगे ये भी कहा बताया कि ‘चक दे इंडिया’ शाहरुख खान के करियर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे कम ओपनिंग की थी. लेकिन जैसे ही इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता. वहां से इस फिल्म की किस्मत पलटी और ये गाना और भी बड़ा बन गया.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Margot Robbie’s 10 Best Performances, Ranked

    It’s been more than a decade since Margot Robbie left her homeland of...

    84 रन तक नहीं गिरा एक भी विकेट, फ‍िर भारतीय गेंदबाजों ने काटा कहर… न‍िकल गया पाक‍िस्तान‍ियों का दम

    एश‍िया कप के फाइनल में पाकिस्तानी टीम एक समय 84 रन बना चुकी...

    Tauqeer Raza Bareilly News: जिस होटल में रुका था तौकीर रजा उसे किया गया सील, बरेली के पड़ोसी जिलों में हाई अलर्ट

    उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘I Love Muhammad’ अभियान के समर्थन में हुए...

    More like this

    Margot Robbie’s 10 Best Performances, Ranked

    It’s been more than a decade since Margot Robbie left her homeland of...

    84 रन तक नहीं गिरा एक भी विकेट, फ‍िर भारतीय गेंदबाजों ने काटा कहर… न‍िकल गया पाक‍िस्तान‍ियों का दम

    एश‍िया कप के फाइनल में पाकिस्तानी टीम एक समय 84 रन बना चुकी...