More
    HomeHomeदिसंबर में लॉन्च होगा व्योममित्र, गगनयान कैप्सूल से जोड़ा जा रहा है

    दिसंबर में लॉन्च होगा व्योममित्र, गगनयान कैप्सूल से जोड़ा जा रहा है

    Published on

    spot_img


    भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम एक नई ऊंचाई छूने जा रहा है. ISRO ने व्योममित्र नाम का एक AI से चलने वाले मानव जैसा रोबोट को गगनयान मिशन के लिए तैयार किया है. व्योममित्र का नाम संस्कृत के ‘व्योम’ (आसमान) और ‘मित्र’ (दोस्त) से बना है. यह रोबोट दिसंबर 2025 में बिना इंसान वाले गगनयान G1 कैप्सूल के साथ लॉन्च होगा. व्योममित्र इंसान की तरह काम करेगा. मिशन की जांच करेगा. यह भारत का सबसे बड़ा अंतरिक्ष परीक्षण होगा.

    व्योममित्र क्या है?

    व्योममित्र को ISRO के इनर्शियल सिस्टम्स यूनिट (IISU) ने बनाया है. यह ISRO के ह्यूमन स्पेसफ्लाइट सेंटर को सौंप दिया गया है, जो गगनयान मिशन चला रहा है. यह आधा मानव जैसा रोबोट है – इसमें रोबोटिक सिर, धड़ और बाजू हैं, लेकिन पैर काम नहीं करते. यह माइक्रोग्रैविटी के लिए डिजाइन किया गया है.

    यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश में फैला खसरा, हलाल वैक्सीन की डिमांड, इलाज से बनाई दूरी

    इसका सिर 200 mm x 200 mm का है. वजन सिर्फ 800 ग्राम. यह AlSi10Mg एल्यूमिनियम अलॉय से बना है, जो गर्मी सहन कर सकता है. हल्का है. अंदर एडवांस्ड AI है. व्योममित्र क्रू मॉड्यूल के डिस्प्ले पढ़ सकता है. कमांड समझ सकता है. महत्वपूर्ण कंट्रोल चला सकता है. यह हिंदी और इंग्लिश में बात कर सकता है.

    व्योममित्र क्या करेगा?

    गगनयान G1 फ्लाइट में व्योममित्र का मुख्य काम इंसान की जगह लेना है. यह फ्लाइट प्रक्रियाओं की जांच करेगा, हवा का दबाव और तापमान जैसे पर्यावरण पैरामीटर्स पर नजर रखेगा. इसमें स्पेशल सेंसर लगे हैं, जो मिशन डेटा इकट्ठा करेंगे. 

    यह भी पढ़ें: हाइपरटेंशन में भारत… 21 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित, WHO की चेतावनी

    यह पर्यावरण कंट्रोल सिस्टम चला सकता है, हवा के दबाव में बदलाव की चेतावनी दे सकता है. स्विच पैनल के फंक्शन संभालेगा. यह धरती पर मिशन कंट्रोल से बात करेगा, माइक्रोग्रैविटी एक्सपेरिमेंट करेगा. यह देखेगा कि स्पेस ट्रैवल इंसानी शरीर पर कैसे असर डालता है. यह डेटा 2027 के पहले क्रूड मिशन के लिए बहुत जरूरी होगा.

     gaganyaan vyomitra

    व्योममित्र क्यों महत्वपूर्ण है गगनयान के लिए?

    व्योममित्र भेजना ISRO की रोबोटिक्स और सुरक्षित स्पेसफ्लाइट की कोशिश दिखाता है. यह रोबोट लाइफ-सपोर्ट और सेफ्टी सिस्टम को असली हालात में टेस्ट करेगा, लेकिन बिना रिस्क के. जब भारतीय अंतरिक्ष यात्री गगनयान में सवार होंगे, तो सब सिस्टम पहले ही चेक हो चुके होंगे.

    यह मिशन तकनीकी और प्रेरणादायक कदम है. यह स्वदेशी इनोवेशन, अंतरिक्ष यात्रा और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी का नया अध्याय खोलेगा. व्योममित्र भारत के मानव स्पेसफ्लाइट सपनों को साकार करने में बड़ा रोल निभाएगा. भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम अब इंसानों को स्पेस में भेजने को तैयार है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    एयर होस्टेस के जॉब की सबसे बुरी चीज, इस वजह से रहती हैं दुखी

    30,000 फीट की ऊंचाई पर प्लेन में सफर करते हुए छुट्टी पर अपने...

    When Is Selena Gomez & Benny Blanco’s Wedding? Updates on Ceremony

    Selena Gomez loves Benny Blanco‘s like an eternal  is an eternal love song...

    The Twilight Zone: The Best Episodes From Every Version

    “You’re traveling through another dimension — a dimension not only of sight and...

    More like this

    एयर होस्टेस के जॉब की सबसे बुरी चीज, इस वजह से रहती हैं दुखी

    30,000 फीट की ऊंचाई पर प्लेन में सफर करते हुए छुट्टी पर अपने...

    When Is Selena Gomez & Benny Blanco’s Wedding? Updates on Ceremony

    Selena Gomez loves Benny Blanco‘s like an eternal  is an eternal love song...