More
    HomeHomeऑपरेशन सिंदूर पर PAK पीएम शहबाज ने UN में जमकर बोला झूठ,...

    ऑपरेशन सिंदूर पर PAK पीएम शहबाज ने UN में जमकर बोला झूठ, ट्रंप को बताया ‘शांति दूत’

    Published on

    spot_img


    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों पर कंपोजिट, व्यापक और नतीजापरक संवाद करने को तैयार है. इस दौरान उन्होंने कश्मीर मुद्दे को भी उठाया और भारत की नीतियों की आलोचना की.

    संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी ज़िक्र किया और दावा किया कि मई में 4 दिन तक चले संघर्ष के दौरान 7 भारतीय विमान क्षतिग्रस्त हो गए थे. हालांकि पिछले महीने एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने कहा था कि भारतीय विमानों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान 5 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत और कूटनीति के ज़रिए विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास करता है. उन्होंने कहा कि यह उनकी तरफ से विश्व समुदाय के सामने सबसे ईमानदार और गंभीर प्रस्ताव है. पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ समग्र, व्यापक और नतीजा देने वाली बातचीत के लिए तैयार है.

    अपने संबोधन में शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों ने दक्षिण एशिया में युद्ध को टालने में मदद की. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में शांति बढ़ाने में राष्ट्रपति ट्रंप के योगदान के सम्मान में पाकिस्तान ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया है. उन्होंने कहा कि हम कम से कम इतना तो कर ही सकते थे, मुझे लगता है कि वह सचमुच शांति के प्रतीक हैं.

    शहबाज ने ट्रंप को बताया शांति पुरुष

    इससे पहले शहबाज शरीफ ने गुरुवार को वॉशिंगटन डीसी का दौरा किया, जहां उन्होंने फील्ड मार्शल असीम मुनीर के साथ व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की. इस दौरान शहबाज शरीफ ने ट्रंप को ‘शांति पुरुष’ बताया. साथ ही पाकिस्तान और भारत के बीच युद्धविराम कराने में उनके साहसी और निर्णायक नेतृत्व की सराहना की. हालांकि भारत पहले ही साफ कर चुका है कि भारत ने न तो कभी किसी की मध्यस्थता स्वीकार की थी, न स्वीकार करता है, और न ही कभी करेगा.  

    सिंधु जल संधि का जिक्र

    शहबाज ने पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सिंधु संधि का कोई भी उल्लंघन युद्ध की कार्रवाई यानी एक्ट ऑफ वॉर के बराबर है. जैसा कि पाकिस्तान हर साल करता है, शरीफ ने अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा भी उठाया. 

    कश्मीर का राग अलापा

    शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के लोग कश्मीर के लोगों के साथ हैं. उनका मानना है कि संयुक्त राष्ट्र के तहत एक निष्पक्ष जनमत संग्रह के माध्यम से कश्मीर को आत्मनिर्णय का अपना मौलिक अधिकार प्राप्त होगा. शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की निंदा करता है. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान बाहरी प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है, विशेष रूप से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और माजिद ब्रिगेड जैसे विदेशी वित्त पोषित समूहों से लड़ रहा है. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Hardy’s ‘Country! Country!’: All 20 Tracks Ranked

    In August, Eric Church declared HARDY “one of the greatest songwriters Nashville has.”...

    Robert Reed Hated ‘The Brady Bunch’ — Why Did He Return for the Sequels?

    It was no secret that Robert Reed often clashed with the writers and...

    माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा एक्शन, इजराइल को दी जाने वाली ये सर्विसेज कर दीं बंद, जासूसी का लगा आरोप

    अमेरिकी टेक कंपनी Microsoft ने ऐलान किया है कि कंपनी ने इजराइली आर्मी...

    Jaded London Brings Its Retail World Tour to NYC, Hints at Future Permanent Store

    Jaded London is continuing its world tour with a new pop-up shop in...

    More like this

    Hardy’s ‘Country! Country!’: All 20 Tracks Ranked

    In August, Eric Church declared HARDY “one of the greatest songwriters Nashville has.”...

    Robert Reed Hated ‘The Brady Bunch’ — Why Did He Return for the Sequels?

    It was no secret that Robert Reed often clashed with the writers and...

    माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा एक्शन, इजराइल को दी जाने वाली ये सर्विसेज कर दीं बंद, जासूसी का लगा आरोप

    अमेरिकी टेक कंपनी Microsoft ने ऐलान किया है कि कंपनी ने इजराइली आर्मी...