अब अगर बात करें उनके गहनों की, तो नीता अंबानी ने हरे पन्नों से सजा हीरों का एक खूबसूरत लंबा 3 लेयर वाला हार पहना था, जिसके साथ मैचिंग झुमके, बोरला( राजस्थानी स्टाइल मांग टीका), रंग-बिरंगी चूड़ियां और एक बड़ी अंगूठी भी थी. उनके ये गहने उनके लुक में रॉयल अंदाज ला रहे थे.