ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने मंगलवार को अमेरिका के साथ किसी भी तरह की बातचीत को देश के लिए “बेकार और हानिकारक” करार दिया. उन्होंने साफ कहा कि मौजूदा हालात में अमेरिका से वार्ता ईरान के हितों के खिलाफ होगी और यह “डेड-एंड” साबित होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ईरान को न्यूक्लियर की जरूरत नहीं है और ऐसा कुछ बनाने का इरादा भी नहीं रखते.
अपने रिकॉर्डेड संदेश में खामेनेई ने कहा कि ईरान किसी भी दबाव के आगे झुकेगा नहीं, खासकर यूरेनियम संवर्धन के मुद्दे पर. उन्होंने दोहराया कि ईरान को परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं है और न ही उनका उत्पादन करने का कोई इरादा है.
यह भी पढ़ें: गाजा और ईरान से जंग के बीच इजरायल ने 14 अरब डॉलर के हथियार बेचे… यूरोपीय देश बने सबसे बड़े खरीदार
खामेनेई ने कहा, “अमेरिका चाहता है कि ईरान अपने मिसाइल कार्यक्रम को छोड़ दे, जिसमें मध्यम दूरी की मिसाइलें भी शामिल हैं, लेकिन दबाव में आकर समझौता करना आत्मसमर्पण जैसा होगा, और कोई भी सम्मानजनक राष्ट्र ऐसा स्वीकार नहीं करेगा.”
ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के साथ बातचीत जारी रहेगी
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने इससे पहले कहा था कि ईरान ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समेत सभी संबंधित पक्षों से परामर्श जारी रखेगा. न्यूयॉर्क में हुई बैठक के बाद जारी बयान में उन्होंने साफ किया कि ईरान संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के दोबारा लागू होने से रोकने के लिए बातचीत की प्रक्रिया को जारी रखना चाहता है.
अमेरिका के साथ सीधी वार्ता की संभावना अब बेहद कम
गौरतलब है कि ईरान और यूरोपीय ताकतों के बीच आखिरी दौर की बातचीत जारी है ताकि संयुक्त राष्ट्र के पुराने प्रतिबंध फिर से न लगाए जाएं, लेकिन खामेनेई के इस बयान ने यह संकेत दिया है कि अमेरिका के साथ सीधी वार्ता की संभावना अब बेहद कम है.
यह भी पढ़ें: एक तरफ ईरान से दोस्ती की बात दूसरी ओर हूतियों को झटका… क्या है यमन में सऊदी का प्लान?
अली खामेनेई ने कहा, “अमेरिका धमकियों और दबाव की भाषा बोलता है. ऐसी स्थिति में बातचीत करना आत्मसमर्पण करना है, और ईरानी राष्ट्र कभी इसे स्वीकार नहीं करेगा.”
—- समाप्त —-