More
    HomeHome'अमेरिकी नीतियों से बचने के लिए भारत को अपनी राह खुद बनानी...

    ‘अमेरिकी नीतियों से बचने के लिए भारत को अपनी राह खुद बनानी होगी’, बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

    Published on

    spot_img


    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भारत को भविष्य की चुनौतियों से बचाने के लिए अपनी राह खुद तय करनी होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से हालिया टैरिफ और इमिग्रेशन से जुड़े फैसलों के बीच यह और भी जरूरी हो जाता है कि भारत विकास का ऐसा रास्ता चुने, जो सनातन दृष्टिकोण पर आधारित हो और जिसमें किसी को पीछे न छोड़ा जाए.

    दिल्ली में एक पुस्तक के विमोचन समारोह में बोलते हुए भागवत ने कहा कि दुनिया पिछले 2000 सालों से जिस टुकड़ों में बंटी विकास की सोच पर चल रही है, आज की समस्याएं उसी का नतीजा हैं. उन्होंने कहा, “हालात से मुंह मोड़ा नहीं जा सकता. उससे निकलने के लिए जो जरूरी है वो करना ही होगा, लेकिन आंखें बंद करके नहीं. हमें अपनी राह खुद बनानी होगी.”

    भागवत ने भारत की परंपरागत चार पुरुषार्थ- अर्थ, काम, मोक्ष और धर्म का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्हीं मूल्यों के आधार पर समाज का संतुलित विकास संभव है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत ही एक ऐसा देश है जिसने पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं को पूरी तरह निभाया है.

    यह भी पढ़ें: ‘चर्चिल की भविष्यवाणी गलत साबित हुई, भारत आज भी एकजुट खड़ा’, मोहन भागवत ने ब्रिटेन को दिखाया आईना

    अपने दृष्टिकोण से चले भारत

    उन्होंने अमेरिका के साथ अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वहां साझेदारी की बातें तो होती हैं, लेकिन हर मुद्दे पर एक ही शर्त रहती है- “प्रोवाइडेड अमेरिकन इंटरेस्ट्स आर प्रोटेक्टेड”. भागवत ने कहा कि अलग-अलग हितों की वजह से टकराव हमेशा बना रहेगा, इसलिए भारत को अपने दृष्टिकोण से चलना होगा.

    आरएसएस प्रमुख ने कहा कि सिर्फ़ भारत ने ही पर्यावरणीय मुद्दों पर अपनी सभी प्रतिबद्धताएं पूरी की हैं. उन्होंने कहा-“अगर हमें हर टकराव में लड़ना होता, तो हम 1947 से आज तक लगातार लड़ते रहते. लेकिन हमने यह सब सहा. हमने युद्ध नहीं होने दिया…हमने कई बार उन लोगों की भी मदद की है जिन्होंने हमारी नीतियों का विरोध किया.”

    यह भी पढ़ें: 75 साल के हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, 16 साल से संभाल रहे संगठन की बागडोर

    भागवत ने कहा कि अगर भारत ‘विश्वगुरु और विश्वामित्र’ बनना चाहता है, तो उसे अपने दृष्टिकोण के आधार पर अपना रास्ता खुद बनाना होगा.

    उन्होंने कहा, “यह दृष्टिकोण पुराना नहीं है, यह ‘सनातन’ है. यह हमारे पूर्वजों के हजारों वर्षों के अनुभवों से बना है.” उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने पर्यावरण के मुद्दों पर अपनी सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है, जो इसकी प्रामाणिकता को दर्शाता है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    ‘यह बेहद भयावह है…’, संघ की शाखा में यौन शोषण के आरोपों पर बोलीं प्रियंका गांधी

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़े यौन...

    Diane Keaton’s bond with Justin Bieber becomes fans’ favourite memory

    Hollywood has lost one of its most beloved icons. Oscar-winning actor Diane Keaton,...

    ‘Below Deck’ alum Camille Lamb arrested for DUI: report

    “Below Deck” alum Camille Lamb was reportedly arrested for driving under the influence...

    More like this

    ‘यह बेहद भयावह है…’, संघ की शाखा में यौन शोषण के आरोपों पर बोलीं प्रियंका गांधी

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़े यौन...

    Diane Keaton’s bond with Justin Bieber becomes fans’ favourite memory

    Hollywood has lost one of its most beloved icons. Oscar-winning actor Diane Keaton,...