More
    HomeHomeसैम पित्रोदा ने 'पाकिस्तान घर जैसा लगा' वाले बयान पर दी सफाई,...

    सैम पित्रोदा ने ‘पाकिस्तान घर जैसा लगा’ वाले बयान पर दी सफाई, कहा- किसी की पीड़ा को कम आंकना उद्देश्य नहीं

    Published on

    spot_img


    कांग्रेस नेता और ओवरसीज इंडियन कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने अपने उस बयान पर स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मैं पाकिस्तान गया, तो मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ.’ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पित्रोदा के इस बयान पर पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि यह इस्लामाबाद के प्रति पार्टी की कथित नरमी का सबूत है.

    अब सैम पित्रोदा ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक लंबे-चौड़े पोस्ट में स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने लिखा, ‘हाल ही की चर्चाओं के मद्देनजर, मैं अपने वक्तव्य को स्पष्ट करना चाहता हूं और उसे IANS को दिए अपने साक्षात्कार के पूर्ण संदर्भ में रखना चाहता हूं. मेरा उद्देश्य हमेशा उन वास्तविकताओं की ओर ध्यान आकर्षित करना रहा है जिनका हमें सामना करना पड़ रहा है. चुनावी प्रक्रिया से जुड़े मुद्दे, नागरिक समाज और युवाओं का महत्व, और भारत की भूमिका- चाहे अपने पड़ोस में हो या वैश्विक स्तर पर.’

    यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान-बांग्लादेश घर जैसा लगता है…’, बोले सैम पित्रोदा, Gen-Z से दोहराई राहुल गांधी वाली अपील

    पित्रोदा ने आगे लिखा, ‘जब मैंने कहा कि पड़ोसी देशों की यात्रा के दौरान मुझे अक्सर घर जैसा महसूस होता है, या यह कि सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से हमारी जड़ें साझा हैं, तो मेरा आशय साझा इतिहास और लोगों के बीच रिश्तों पर जोर देना- था न कि पीड़ा, संघर्ष, या आतंकवाद और भू-राजनीतिक तनावों से उत्पन्न गंभीर चुनौतियों को नजरअंदाज करना. इसी तरह, जब मैंने विश्वगुरु की अवधारणा को चुनौती दी और कहा कि यह एक मिथक है कि भारत हमेशा सबकी सोच के केंद्र में है, तो मेरी टिप्पणियां छवि पर अति-आत्मविश्वास के बजाय सार्थकता पर जोर देने पर थीं.’

    किसी की पीड़ा को कम आंकने का इरादा नहीं

    उन्होंने आगे कहा, ‘विदेश नीति को वास्तविक प्रभाव, आपसी विश्वास, शांति और क्षेत्रीय स्थिरता पर आधारित होना चाहिए न कि दिखावे या खोखले दावों पर. हमें लोकतंत्र की रक्षा करनी होगी: मुक्त और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना; संस्थाओं को मजबूत करना; युवाओं को सशक्त बनाना; अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा करना; और विभाजनकारी राजनीति का विरोध करना. ये कोई दलीय मुद्दे नहीं हैं- ये हमारी राष्ट्रीय पहचान और मूल्यों के केंद्र में हैं. यदि मेरे शब्दों ने किसी को भ्रमित किया, तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य किसी की पीड़ा को कम आंकना या वैध चिंताओं को नजरअंदाज करना नहीं था, बल्कि ईमानदार संवाद, सहानुभूति, और एक अधिक ठोस तथा जिम्मेदार दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था, जिससे भारत स्वयं को देखता है और दुनिया उसे देखती है.’

    यह भी पढ़ें: ‘भारत में मेरे पास ना जमीन, ना पैसा और ना स्टॉक…’, 150 करोड़ की जमीन कब्जाने के आरोपों पर सैम पित्रोदा की सफाई

    सैम पित्रोदा के किस बयान पर मच गया बवाल?

    सैम पित्रोदा ने IANS को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे हिसाब से हमारी विदेश नीति को सबसे पहले अपने पड़ोस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. क्या हम वाकई अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में काफी सुधार ला सकते हैं? वे सभी छोटे देश हैं. उन्हें मदद की जरूरत है. वे सभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, और उनके साथ संघर्ष की कोई जरूरत नहीं है. बेशक, हिंसा की समस्या है; बेशक, आतंकवाद की समस्या है. ये सब तो है, लेकिन आखिरकार, उस इलाके में एक ही जीन पूल है. मैं पाकिस्तान गया हूं, और आपको बता दूं, मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ. मैं बांग्लादेश गया हूं, मैं नेपाल गया हूं, और मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ. मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी देश में हूं. वे हमारे जैसे दिखते हैं, हमारी तरह बात करते हैं, उन्हें हमारे गाने पसंद हैं, वे हमारे जैसा खाना खाते हैं. इसलिए, मुझे उनके साथ शांति और सद्भाव से रहना सीखना होगा. यही मेरी प्राथमिकता है.’

    सैम पित्रोदा के बयान पर हमलावर हुई भाजपा

    सैम पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा ने कांग्रेस नेतृत्व पर भारत के राष्ट्रीय हितों को कमजोर करने का आरोप लगाया. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘क्या कोई देशभक्त कभी कह सकता है कि आतंकी देश पाकिस्तान उसके लिए घर जैसा है? लेकिन, राहुल गांधी के करीबी, जो गांधी परिवार की रणनीति तय करते हैं और जिनका गांधी परिवार से 30 साल पुराना रिश्ता है, कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में घर जैसा महसूस होता है. कांग्रेस नेतृत्व सैम पित्रोदा से यह कहलवा रहा है. यह हमारे सैनिकों और 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है. यह बयान देशद्रोह नहीं तो और क्या है?’

    गांधी परिवार पाकिस्तान प्रेम में डूबा है: BJP

    भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि हाफिज सईद और यासीन मलिक जैसे आतंकवादियों ने कांग्रेस पार्टी से अपने संबंधों की बात कही है. उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी हाफिज सई ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह कांग्रेस के साथ गुफ्तगू करता था. हर पाकिस्तानी आतंकवादी राहुल गांधी और कांग्रेस का महिमामंडन करता है. उनकी नीति और नीयत देश-प्रेम नहीं, बल्कि पाकिस्तान-प्रेम है. आतंकवादी यासीन मलिक ने आज एक हलफनामे में यह भी कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि वह हाफिज सईद के साथ एक मुलाकात कराए, और इसमें तत्कालीन पीएमओ शामिल था. गांधी परिवार पाक-प्रेम में डूबा हुआ है.’

    यह भी पढ़ें: ‘मैं चीन से खतरे को नहीं समझ पा रहा हूं…’, सीमा विवाद में मध्यस्थता के अमेरिकी प्रस्ताव पर बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा

    देश से माफी मांगे गांधी-वाड्रा परिवार: BJP

    भाजपा प्रवक्ता ने प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘हम राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछना चाहते हैं कि जब शाहिद अफरीदी ने आपको अपना आदर्श कहा था, तब आप चुप क्यों रहे? लश्कर-ए-तैयबा कांग्रेस से बातचीत करना चाहता था, लेकिन आप चुप क्यों रहे? सैम पित्रोदा पाकिस्तान को अपना घर कहते हैं, आप चुप क्यों हैं? आपकी चुप्पी ही आपकी स्वीकृति है. वे भारतीय लोकतंत्र में अराजकता फैलाना चाहते हैं. कल राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा करना उनका काम नहीं है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वह इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. गांधी-वाड्रा परिवार को सैम पित्रोदा के बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.’

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Pak Fumes Over Afghan Minister’s India Visit: Defence Minister Warns ‘Enough Is Enough’

    As Afghan minister Amir Khan Muttaki undertakes an official visit to India, Pakistan's...

    Weekend cricket hero: Arshdeep Singh’s dad sends bowling stats, asks son to top them

    India pacer Arshdeep Singh recently opened up on a uniquely funny pre-match routine...

    काबुल में कई धमाके, सोशल मीडिया हैंडल्स से किया जा रहा हवाई हमलों का दावा

    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कई विस्फोटों और गोलीबारी की आवाज सुनी गई. स्थानीय और...

    More like this

    Pak Fumes Over Afghan Minister’s India Visit: Defence Minister Warns ‘Enough Is Enough’

    As Afghan minister Amir Khan Muttaki undertakes an official visit to India, Pakistan's...

    Weekend cricket hero: Arshdeep Singh’s dad sends bowling stats, asks son to top them

    India pacer Arshdeep Singh recently opened up on a uniquely funny pre-match routine...