More
    HomeHomeएशिया कप में सुपर-चार की पिक्चर साफ... भारतीय टीम कब-कब खेलेगी, नोट...

    एशिया कप में सुपर-चार की पिक्चर साफ… भारतीय टीम कब-कब खेलेगी, नोट कर लें फुल शेड्यूल

    Published on

    spot_img


    एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में सुपर-चार की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है. ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने अगले राउंड में जगह बनाई है. जबकि ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश को सुपर-चार स्टेज में एंट्री मिली. हॉन्ग कॉन्ग, ओमान, अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को निराशा हाथ लगी. ये चारों टीम्स सुपर-चार में जगह नहीं बना सकीं.

    ग्रुप-ए से भारतीय टीम का टॉप पर रहना तय हुआ है. वहीं दूसरे ग्रुप से श्रीलंका ने अपने तीनों मैच जीते और वो पहले स्थान पर रहा. पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने-अपने ग्रुप्स से दूसरे स्थान पर रहकर अगले राउंड में एंट्री ली. एशिया कप में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को रखा गया था. जबकि ग्रुप-बी में बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम्स शामिल रहीं.

    यह भी पढ़ें: मैच रेफरी से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी… ICC लगा सकती है जुर्माना, ये एक्शन भी संभव

    सुपर-चार स्टेज में चारों टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत मुकाबले खेलेंगी. यानी चारों टीम एक दूसरे से एक-एक बार मुकाबला करेंगी. भारतीय टीम सुपर-चार में अपना पहला मुकाबला 21 सितंबर (रविवार) को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मुकाबला 24 सितंबर (बुधवार) को बांग्लादेश से होगा. भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में 26 सितंबर (शुक्रवार) को श्रीलंका का सामना करेगी. भारतीय टीम सुपर-चार के अपने सभी मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. सुपर-चार स्टेज में जो दो टीम टॉप पर रहेगी, उसके बीच 28 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

    टीम इंडिया कब-कब बनी चैम्पियन?
    एशिया कप का ये 17वां संस्करण है. साथ ही ऐसा तीसरी बार है, जब यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है. 2016 और 2022 में भी एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ था. भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. भारतीय टीम 1984, 1988, 1990-91,1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में चैम्पियन बनी. वहीं श्रीलंका ने 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) एशिया कप जीता. जबकि पाकिस्तान ने 2 बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम किया.

    एशिया कप में सुपर-चार और फाइनल का शेड्यूल
    20 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे से
    21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, रात 8 बजे से
    23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, रात 8 बजे से
    24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे से
    25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे से
    26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, रात 8 बजे से
    28 सितंबर: फाइनल, दुबई, रात 8 बजे से

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this