More
    HomeHomeAFG vs BAN: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रनों...

    AFG vs BAN: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रनों से हराया, सुपर-4 की उम्मीदें बरकरार

    Published on

    spot_img


    एशिया कप 2025 का 9वां मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम 146 के स्कोर पर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से तंजीद ने फिफ्टी लगाई. ये मैच बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाला था. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश के सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीद बरकरार हैं.

    ऐसी रही अफगानिस्तान की पारी

    155 रनों के जवाब में उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. पहली ही गेंद पर अफगानिस्तान को झटका लगा और अटल अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद पांचवें ओवर में इब्राहिम जादरान अपना विकेट गंवा बैठे. जादरान के बल्ले से 5 रन आए. इसके बाद अफगानिस्तान को बैक टू बैक झटके लगे. केवल गुरबाज और उमरजई ही 30 या उससे ज्यादा रन बना सके. राशिद खान  ने स्थिति संभालने की कोशिश की. लेकिन वो भी 20 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरकार रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. 

    अफगानिस्तान का विकेट पतनः 0-1 (सदीकुल्लाह अटल, 0.1), 18-2 (इब्राहिम जादरान, 4.1), 51-3 (गुलबदीन नायब, 8.3), 62-4 (रहमानुल्लाह गुरबाज़, 10.2), 77-5 (मोहम्मद नबी, 12.6), 109-6 (अज़मतुल्लाह उमरज़ई, 15.4), 124-7 (करीम जनत, 17.1), 132-8 (रशीद खान, 18.2), 132-9 (एएम ग़ज़नफ़र, 18.3), 146-10 (नूर अहमद, 19.6)

    ऐसे रही बांग्लादेश की पारी

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद शानदार रही. सैफ हसन औप तंजीद हसन ने 63 रनों की साझेदारी की. बांग्लादेश को पहला झटका 63 के स्कोर पर लगा, जब सैफ हसन 30 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने. लेकिन तंजीद दूसरे छोर पर टिके रहे. दूसरा विकेट 11वें ओवर में गिरा जब लिटन दास 9 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के रन बनाने की रफ्तार पर ब्रेक लगा और बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 154 रन ही बना सकी. 

    बांग्लादेश का विकेट पतनः 63-1 (सैफ हसन, 6.4), 87-2 (लिटन दास, 10.1), 104-3 (तनजीद हसन तमीम, 12.5), 121-4 (शमीम हुसैन, 15.3), 139-5 (तौहीद हृदोय, 18.1)

    अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फ़ारूकी.

    क्ल‍िक करें: एश‍िया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल 

    बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवनः तंजीद हसन तमीम, सैफ हसन, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मेंहदी हसन, नुरुल हसन, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद.

    ऐसा है ग्रुप-बी का समीकरण

    ग्रुप-बी में 4 टीमें हैं. श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग. हॉन्ग कॉन्ग को अबतक खेले गए अपने तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और टीम सुपर-4 की रेस से बाहर हो गई है. वहीं, श्रीलंका ने अपने दोनों मैच जीते हैं और उसने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अफगानिस्तान ने अबतक दो मैच खेले हैं और उसे एक में जीत मिली है. वहीं, बांग्लादेश को तीन में से दो मैच में जीत मिली है और अभी वो दूसरे पायदान पर है. अब सुपर-4 के लिए अफगानिस्तान के अगले मैच पर सभी की नजर होगी.

    क्ल‍िक करें: एश‍िया कप 2025 का फुल शेड्यूल 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Von der Leyen promises Trump a new plan to phase out Russian energy

    The European Commission moved to speed up its plan to end Russian fossil...

    Carín León & Alejandro Fernández Double Up on No. 1s With ‘Me Está Doliendo’

    Carín León and Alejandro Fernández team up for a second No. 1 with...

    Karnataka HC sets aside Karnataka Congress MLA’s election, orders recount | India News – The Times of India

    BENGALURU: Karnataka high court Tuesday set aside the election of K...

    More like this

    Von der Leyen promises Trump a new plan to phase out Russian energy

    The European Commission moved to speed up its plan to end Russian fossil...

    Carín León & Alejandro Fernández Double Up on No. 1s With ‘Me Está Doliendo’

    Carín León and Alejandro Fernández team up for a second No. 1 with...