More
    HomeHomeहार के बाद गायब हुए पाकिस्तानी कप्तान? प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं आए...

    हार के बाद गायब हुए पाकिस्तानी कप्तान? प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं आए सलमान आगा

    Published on

    spot_img


    IND vs PAK, Asia Cup: दुबई के मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई. इस जीत के बाद सूर्या ब्रिगेड ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया. टॉस के वक्त भी सूर्या ने पाक कप्तान सलमान आगा से दूरी बनाकर रखी. मैच के बाद कप्तान सूर्या ने इस जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया और पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. लेकिन हैरानी की बात रही कि पाक कप्तान सलमान आगा मैच के बाद इंटरव्यू के लिए आए ही नहीं.

    हर मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तान मैच को लेकर अपनी राय रखते हैं. लेकिन इस मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा इंटरव्यू के लिए नहीं आए. वहीं, मैच खत्म होने के बाद ग्राउंड पर पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय प्लेयर्स का इंतजार करते रहे, ताकि औपचारिक हाथ मिलाया जा सके. लेकिन टीम इंडिया ने इसे इग्नोर किया और सीधा ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए.

    सलमान ने पुरस्कार वितरण समारोह में न आने का फैसला भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव की ओर से मैच से पहले हाथ न मिलाने के कारण किया. टॉस के समय दोनों कप्तान एक-दूसरे के पास खड़े थे, लेकिन दोनों ने  एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. मैच के बाद भी कोई दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया. 
     

    मैच के बाद क्या बोले सूर्या?

    मैच के बाद सूर्या ने कहा, ‘हम पहलगाम के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. हम उनके साथ अपनी एकजुटता प्रकट करते हैं. मैं यह जीत हमारे सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहता हूं. आशा है कि वे हमें यूं ही प्रेरित करते रहेंगे.’ 

    यह भी पढ़ें: IND vs PAK Highlights: एशिया कप के महामुकाबले में सूर्या ब्रिगेड ने पाक को चटाई धूल… एकतरफा मैच में 7 विकेट से हराया

    आक्रामक मोड में रही टीम इंडिया

    पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 128 रनों का टारगेट रखा था. जिसमें साहिबजादा फरहान ने 40 और शाहीन शाह अफरीदी ने नाबाद 33 रन बनाए. कुलदीप यादव को 3 सफलता मिली थी. जबकि बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले थे. टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरू से ही आक्रामक मोड में थी. अभिषेक शर्मा के बाद तिलक ने अच्छी पारी खेली. लेकिन एक छोर पर कप्तान सूर्या टिके रहे और उन्होंने नाबाद 47 रनों की पारी खेली. सैम अयूब के तीन विकेट लेने के बावजूद भारत ने 25 गेंद शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. 

    पाकिस्तान की लय बिगड़ी 

    सलमान आगा के लिए एशिया कप प्रदर्शन के लिहाज से मुश्किल भरा रहा है. ओमान के खिलाफ वो बिना खाता खोले शून्य पर आउट हुए थे, और भारत के खिलाफ भी कोई खास परफॉर्म नहीं कर पाए. इस हाईप्रोफाइल मुकाबले में वह 12 गेदों पर सिर्फ 3 रन ही बना सके और पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान ने ओमान को हराकर टूर्नामेंट में अच्छा शुरुआत की थी, लेकिन भारत के खिलाफ मैच में वह उस लय को बरकरार नहीं रख सका. 

    ग्रुप स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान 

    इस हार के बाद पाकिस्तान दो अंकों के साथ ग्रुप स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर है. उसका नेट रन रेट +1.649 है. पाकिस्तान का तीसरा और अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच बुधवार यानी 17 सितंबर को दुबई में मुहम्मद वसीम की अगुवाई वाली संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ होगा.

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Blackpink’s Lisa Models Sparkling Cinderella-style Louboutins with Lever Couture Gown at Emmy Awards 2025

    Lisa of Blackpink made a statement at the Emmy Awards in Los Angeles...

    Emmy Awards: Winners List (Updating Live)

    The 2025 Emmy Awards are being handed out Sunday night. Severance leads this...

    Reba McEntire & Rex Linn Are Engaged!

    Reba McEntire and Rex Linn are engaged! The couple, who started dating in...

    More like this

    Blackpink’s Lisa Models Sparkling Cinderella-style Louboutins with Lever Couture Gown at Emmy Awards 2025

    Lisa of Blackpink made a statement at the Emmy Awards in Los Angeles...

    Emmy Awards: Winners List (Updating Live)

    The 2025 Emmy Awards are being handed out Sunday night. Severance leads this...