IND vs PAK: एशिया कप 2025 के महामुकाबले में रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में शुरू से ही दोनों टीमों के बीच तल्खी देखने को मिली. टॉस के वक्त भी सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से नजरें तक नहीं मिलाई और न ही हाथ मिलाया. ये सिलसिला पूरे मैच चलता रहा. लोगों को उम्मीद थी की मैच के बाद दोनों देश के खिलाड़ी औपचारिक रूप से एक-दूसरे से हाथ मिलाएंगे. लेकिन छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाने के बाद सूर्या आगे निकल गए और उन्होंने पाक खिलाड़ियों की ओर देखा तक नहीं. पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर इंतजार करते रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया.
इस मुकाबले से पहले फैन्स के साथ ही खिलाड़ियों का जोश भी हाई था. हो भी क्यों न. ये पहलगाम आतंकी हमले की घटना के बाद पहली बार था जब दोनों देशों की टीमें आमने-सामने थीं. मैच को लेकर विरोध भी खूब था. लेकिन भारत ने ये मैच खेला और पाकिस्तान को धूल चटाई.
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 128 रनों का टारगेट रखा था. भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव को 3 सफलता मिली थी. जबकि बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले थे. टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरू से ही आक्रामक मोड में थी. अभिषेक शर्मा के बाद तिलक ने अच्छी पारी खेली. लेकिन एक छोर पर कप्तान सूर्या टिके रहे और उन्होंने नाबाद 47 रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिला दी.
कुलदीप ने बताया अपने दबदबे का राज़
भारत के लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने दबदबे का राज़ बताया. मैच के बाद आयोजित पोस्ट प्रेजेंटेशन में कुलदीप ने कहा कि सच कहूं तो मैं बस चीजें सरल रखता हूं और अपने प्लान को सही तरीके से लागू करता हूं. मैं इस बात पर ध्यान देता हूं कि क्रीज़ पर कौन बल्लेबाज़ी कर रहा है, उनकी ताकत क्या है और वे कैसे खेलना पसंद करता है. फिर मैं उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देता हूं. आज मेरे पास अपनी प्लानिंग थी और मैं उसमें कायम रहा.
बल्लेबाज को कंट्रोल करने पर फोकसः कुलदीप
कुलदीप ने आगे बताया कि कैसे वह पहले ही गेंद से बल्लेबाज को नियंत्रित करने की सोचते हैं. साथ ही अपनी गेंदबाजी में सुधार की भी बात कुलदीप ने कही. उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग़ में पहली बॉल हमेशा विकेट लेने वाली बॉल होती है. आपकी ये मानसिकता होनी चाहिए कि आप तुरंत विकेट ले सकते हैं. बल्लेबाज़ चाहे क्रीज़ पर नया हो या पहले से ही सेट हो चुका हो, आमतौर पर मैच में उनका मुझसे पहली बार सामना हो रहा होता है, और इससे मुझे अच्छा प्रदर्शन करने का अच्छा मौका मिलता है. हालांकि मुझे अभी भी लगता है कि मेरी गेंदबाज़ी में बहुत सुधार की ज़रूरत है. कभी-कभी मैं बहुत ज़्यादा वेरिएशन का इस्तेमाल कर देता हूं, और मैं इसे बेहतर ढंग से मैनेज करना सीख रहा हूं. ये एक प्रक्रिया है. दिन-ब-दिन, खेल-दर-खेल सीखना होता है.
कुलदीप का रिकॉर्ड
इस मैच से पहले कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 6 पारियों में 15 विकेट लिए थे और टी20 में भी अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपने पहले मैच में दबदबा कायम रखा. कुलदीप को लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला है. वह 2 मैचों में 7 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
—- समाप्त —-