Bangladesh Vs Sri Lanka, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का 5वां मुकाबला आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अबु धाबी में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम ने पथुम निसांका की फिफ्टी और कामिल मिशारा की शानदार नाबाद 46 रनों की पारी के दम पर ये मैच 15वें ओवर में ही जीत लिया. ये एशिया कप 2025 में श्रीलंका की पहली जीत है. वहीं बांग्लादेश का ये दूसरा मैच है. बांग्लादेश को पहले मैच में जीत मिली थी. लेकिन दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
140 रनों के जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा जब कुसल मेंडिस 3 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद कामिल और पथुम निशंका के बीच शानदार साझेदारी हुई. दोनों ने 90 रनों से ज्यादा की साझेदारी की. लेकिन 11वें ओवर में श्रीलंका को दूसरा झटका लगा जब पथुम निशंका 50 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन कामिल मिशारा एक छोर पर टिके रहे. मिसारा की 46 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका ने इसे 15वें ओवर में ही चेज कर लिया. ये श्रीलंका की पहले मैच में ही जीत है.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 का फुल शेड्यूल
श्रीलंका का विकेट पतनः 13-1 (कुसल मेंडिस, 1.5), 108-2 (पथुम निसांका, 10.3), 123-3 (कुसल परेरा, 12.3), 126-4 (दसुन शनाका, 13.2).
ऐसी रही बांग्लादेश की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा जब तंजीद बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद अगले ही ओवर में फिर परवेज इमोन भी अपना विकेट गंवा बैठे. पांचवे ओवर में बांग्लादेश की तीसरा झटका 11 के स्कोर पर लगा. इसके बाद लिटन दास ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन 38 के स्कोर पर आठवें ओवर में बांग्लादेश को चौथा झटका लगा. फिर 10वें ओवर में लिटन दास भी आउट हो गए. लिटन ने 28 रन बनाए. इसके बाद शमीम और जेकर अली के बीच अच्छी साझेदारी हुई, जिसके दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा.
बांग्लादेश का विकेट पतनः 0-1 (तंजीद हसन तमीम, 0.6), 0-2 (परवेज़ हुसैन एमोन, 1.4), 11-3 (तौहीद हृदोय, 4.3), 38-4 (महेदी हसन, 7.2), 53-5 (लिटन दास, 9.5)
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11: बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): परवेज़ हुसैन इमोन, तंज़ीद हसन तमीम, लिटन दास, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तन्ज़ीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
श्रीलंका प्लेइंग इलेवनः श्रीलंका की प्लेइंग इलेवनः पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असलंका, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना,नुवान तुषारा.
श्रीलंका का फुल स्क्वॉड: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.
बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफद्दीन.
—- समाप्त —-