Pakistan vs Oman Live Score, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के मैच नंबर-4 में आज (12 सितंबर) पाकिस्तान और ओमान की टक्कर हो रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को जीत के लिए 161 रनों का टारगेट दिया है. मोहम्मद हारिस ने शानदार 66 रन बनाए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला हो रहा. ग्रुप-ए के इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम जीत हासिल करके अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी. वहीं ओमान की कोशिश उलफेर करने की है. पाकिस्तान-ओमान मैच से जुड़ अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में सैम अयूब का विकेट गंवा दिया, जो खाता खोले बिना फैसल शाह की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद साहिबजादा फरहान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान हारिस ने 32 गेंदों पर अपनी फिफ्टी की. दूसरी ओर फरहान ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. आमिर कलीम ने फरहान (29 रन) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.
फिर आमिर कलीम ने ही बैक टू बैक बॉल पर मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान अली आगा को चलता कर दिया. हारिस ने 43 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं सलमान खाता नहीं खोल पाए. हसन नवाज भी 9 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 120/5 हो गया. यहां से मोहम्मद नवाज (19 रन) और फखर जमां (नाबाद 23 रन) ने उपयोगी इनिंग्स खेलकर पाकिस्तान को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.
पाकिस्तान का स्कोरकार्ड: (160/7, 20 ओवर्स)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
साहिबजादा फरहान | कॉट एंड बोल्ड आमिर कलीम | 29 |
सैम अयूब | LBW फैसल शाह | 0 |
मोहम्मद हारिस | बोल्ड आमिर कलीम | 67 |
फखर जमां | नाबाद | 23* |
सलमान आगा | कैच हम्माद मिर्जा, बोल्ड आमिर कलीम | 0 |
हसन नवाज | कैच हसनैन शाह, बोल्ड फैसल शाह | 9 |
मोहम्मद नवाज | कैच सुफियान यूसुफ (सब) बोल्ड फैसल शाह | 19 |
फहीम अशरफ | कैच जिकरिया इस्लाम, बोल्ड मोहम्मद नदीम | 8 |
शाहीन आफरीदी | नाबाद | 2* |
विकेट पतन: 4-1 (सैम अयूब, 0.2 ओवर), 89-2 (साहिबजादा फरहान, 10.6 ओवर), 102-3 (मोहम्मद हारिस, 12.5 ओवर), 102-4 (सलमान आगा, 12.6 ओवर), 120-5 (हसन नवाज, 16.4 ओवर), 148-6 (मोहम्मद नवाज, 18.6 ओवर), 158-7 (फहीम अशरफ, 19.5 ओवर)
ओमान की प्लेइंग-11: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), फैसल शाह, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिकरिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.
—- समाप्त —-