More
    HomeHomeनेपाल में प्रोटेस्टर्स के बीच दिखे हथियारबंद लोग, आखिर ये हैं कौन?...

    नेपाल में प्रोटेस्टर्स के बीच दिखे हथियारबंद लोग, आखिर ये हैं कौन? अब कौन संभालेगा सत्ता… ये सबसे बड़ा सवाल

    Published on

    spot_img


    नेपाल में पिछले दो दिनों में विरोध प्रदर्शन का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है. सोमवार को राजधानी काठमांडू की सड़कों पर स्कूल और कॉलेज के छात्र सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन सिर्फ 24 घंटे में ही यह स्थिति हिंसक मोड़ लेने लगी. मंगलवार को प्रदर्शनकारी हथियारों से लैस होकर उग्र रूप में सामने आए. अज्ञात हथियारबंद लोग विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनकर सरकार के खिलाफ हिंसा का रास्ता अपना रहे हैं.

    जानकारों का मानना है कि नेपाल में यह अराजकता कुछ स्वार्थी समूहों और राजनीतिक नेताओं द्वारा भड़काई जा रही है, जो इस माहौल का फायदा उठाकर सत्ता परिवर्तन की कोशिश कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन की आड़ में औद्योगिक संस्थानों, सरकारी दफ्तरों और थानों पर हमले किए जा रहे हैं. मॉल्स और बैंकों में घुसकर लूटपाट की घटनाएं सामने आईं. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन, संसद, सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचकर आगजनी कर चुके हैं. कई मंत्रियों के घरों को भी निशाना बनाया गया. यहां तक कि उन्हें सड़कों पर पिटाई का सामना करना पड़ा.

    हालात बिगड़ते देख नेपाल की सेना को हालात संभालने का जिम्मा सौंपा गया. हालांकि, एक दिन पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सेना से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन सेना ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया था. इसी के बाद ओली को इस्तीफा देना पड़ा और वे हेलिकॉप्टर से सुरक्षित स्थान पर चले गए.

    nepal hinsa

    इस हिंसक उबाल की शुरुआत सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के रूप में हुई थी. लेकिन विरोध शांतिपूर्ण रहते हुए अचानक हिंसा और अराजकता में बदल गया. एक तस्वीर में प्रदर्शनकारी सुप्रीम कोर्ट से हथियार उठाए खड़े दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी में उन्होंने सिंग्हा दुर्गबार कार्यालय परिसर पर कब्जा करके हिंसा को अंजाम दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान कई वाहन जला दिए गए. थानों में तोड़फोड़ की गई और सरकारी प्रतिष्ठानों में आग लगा दी गई.

    nepal hinsa

    विशेषज्ञों का कहना है कि यह सत्ता परिवर्तन का मॉडल बांग्लादेश जैसा हो सकता है, जहां सामाजिक असंतोष के बहाने सत्ता परिवर्तन की कवायद की जाती है. फिलहाल, नेपाल में सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है और स्थिति को काबू में करने की कोशिश जारी है, लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है और आगे क्या होगा, यह कहना मुश्किल है.

    nepal hinsa

     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Christian Dior Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Christian Dior Spring 2026 Ready-to-Wear Source link

    iPhone 16 Pro price drops to lowest

    iPhone Pro price drops to lowest Source link

    More like this

    Christian Dior Spring 2026 Ready-to-Wear Collection

    Christian Dior Spring 2026 Ready-to-Wear Source link