काजोल ने बताया कि- लोग मुझे ‘गुस्सैल’ कहकर टैग कर सकते हैं या ट्रोल भी कर सकते हैं, लेकिन जो प्यार मुझे मिलता है, वह उससे कहीं ज्यादा है. मैं गिर चुकी हूं, ठोकर खाई हूं, लोगों को निकाल चुकी हूं, चिल्लाई हूं, रोई हूं, गर्भवती हुई हूं, मोटी हुई हूं, पतली हुई हूं, अपने बाल काटे हैं. वह सब कुछ किया है जो कोई भी इंसान कर सकता है.