More
    HomeHomeउत्तरकाशी में भारी बारिश का कहर! नौगांव के रिहायशी इलाकों में घुसा...

    उत्तरकाशी में भारी बारिश का कहर! नौगांव के रिहायशी इलाकों में घुसा मलबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Published on

    spot_img


    उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे से लगे नौगांव बाज़ार क्षेत्र में शनिवार को अतिवृष्टि ने काफी तबाही मचाई. अचानक आई आपदा से स्थानीय गधेरे (छोटे नाले) उफान पर आ गए और मलबा रिहायशी इलाकों में घुस गया.

    एक आवासीय भवन पूरी तरह मलबे में दब गया है, जबकि आधा दर्जन से अधिक मकानों और दुकानों में पानी भर गया. मलबे में एक मिक्चर मशीन और कई दोपहिया वाहन बह गए, वहीं एक कार भी मलबे में दब गई है.

    हालात बिगड़ने पर लोग अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है. नौगांव के बीच बहने वाला नाला अतिवृष्टि के कारण उफान पर आ गया, जिससे कई दुकानों और घरों में पानी घुसा और सड़कों पर खड़े वाहन बह गए.

    यहां देखें तबाही का VIDEO…

    सीएम धामी ने दिए दिशा-निर्देश

    वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि  जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने के साथ ही हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है.

    प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान का जायज़ा लेगी केंद्र की टीम

    बता दें कि इस मानसून में लगातार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित उत्तराखंड में नुकसान का आकलन करने के लिए 7 सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम 8 सितंबर को राज्य का दौरा करेगी. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 8 सितंबर को ही देहरादून में केंद्र की टीम के साथ बैठक होगी. टीम का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना करेंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही पोस्ट-डिजास्टर नीड असेसमेंट (PDNA) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि आपदाओं से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक राज्य में 574 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले कई वर्षों में सबसे ज़्यादा है. केंद्रीय टीम उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल का दौरा करेगी. राज्य सरकार ने आपदा से हुए नुकसान की भरपाई और भविष्य के लिए बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए केंद्र से 5702.15 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    बाढ़ से कराह रहे पंजाब जाएंगे PM मोदी, तारीख हो गई तय… अब तक वहां 46 मौतें, 2000 गांव डूबे

    इन दिनों पूरा पंजाब भयावह बाढ़ का चपेट में है, चारों ओर पानी-पानी...

    देर से आना, हीरो को बड़ा रूम मिलना… एक्टर-एक्ट्रेस में किया जाता है फर्क, झल्लाईं ट्विंकल

    डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना पेशे से लेखिका हैं....

    Toronto Awards Analysis: For ‘Roofman’ and ‘Rental Family,’ Channing Tatum and Brendan Fraser Join a Crowded Best Actor Field

    Two of the 50th Toronto International Film Festival’s highest-profile world premieres, Roofman and...

    More like this

    बाढ़ से कराह रहे पंजाब जाएंगे PM मोदी, तारीख हो गई तय… अब तक वहां 46 मौतें, 2000 गांव डूबे

    इन दिनों पूरा पंजाब भयावह बाढ़ का चपेट में है, चारों ओर पानी-पानी...

    देर से आना, हीरो को बड़ा रूम मिलना… एक्टर-एक्ट्रेस में किया जाता है फर्क, झल्लाईं ट्विंकल

    डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना पेशे से लेखिका हैं....