More
    HomeHomeगुजरात में गणेश उत्सव की खुशियां मातम में बदलीं, मूर्ति विसर्जन के...

    गुजरात में गणेश उत्सव की खुशियां मातम में बदलीं, मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन लोगों की दर्दनाक मौत

    Published on

    spot_img


    गुजरात के जामनगर में गणेश चतुर्थी के मौके पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति और उसके दो बेटे तालाब में डूब गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

    न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रितेश रावल (36) और उसके बेटों संजय (16) और अंश (4) के रूप में हुई है. ये सभी जामनगर के रामेश्वर नगर इलाके के निवासी थे.

    प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

    जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर प्रितेश अपने बेटों के साथ तालाब पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था. विसर्जन के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल सके. घटना की सूचना मिलते ही जामनगर नगर निगम (JMC) की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. 

    काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव बरामद किए गए. स्थानीय पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

    लोगों से विशेष कुंड के ही इस्तेमाल की अपील

    जामनगर नगर निगम ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर में विशेष कुंड की व्यवस्था की थी और लोगों से अपील की थी कि खुले जल स्रोतों के बजाय इसी सुविधा का उपयोग करें. इसके बावजूद कई लोग अब भी परंपरा निभाने के लिए तालाबों और नदियों में विसर्जन करते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है.

    पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है और अपील की है कि लोग निगम द्वारा बनाए गए सुरक्षित कुंड का ही इस्तेमाल करें. प्रशासन ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे.
     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    TCM September 2025 Schedule Celebrates Peter Sellers

    Turner Classic Movies Celebrates Actor Peter Sellers Mondays in September 2025, beginning at...

    दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके

    अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि को भूकंप के तेज...

    More like this

    TCM September 2025 Schedule Celebrates Peter Sellers

    Turner Classic Movies Celebrates Actor Peter Sellers Mondays in September 2025, beginning at...