एक यूजर ने फोटोज पर कमेंट किया, ‘श्रृंग भृंग सर्वलिंग भूत भविष्य वर्तमान बदलिंग’. ये श्रुति सेठ और फरीदा जलाल के किरदारों का फेमस मंत्र था, जिसे बोलकर वो जादू करती थीं. दूसरे ने लिखा, ‘शरारत 2 की तो अब जरूरत है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘प्यार गणपति बाप्पा मोरेय के साथ शरारत की टीम.’