More
    HomeHome'मथुरा-काशी आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा संघ...', मोहन भागवत का बड़ा बयान

    ‘मथुरा-काशी आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा संघ…’, मोहन भागवत का बड़ा बयान

    Published on

    spot_img


    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राम मंदिर एकमात्र ऐसा आंदोलन था, जिसका संघ ने समर्थन किया था और वह काशी और मथुरा के स्थलों के पुनरुद्धार सहित ऐसे किसी भी अन्य आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली के विज्ञान भवन में अपनी तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला के अंतिम दिन सवालों के जवाब में मोहन भागवत ने स्पष्ट किया कि आरएसएस के स्वयंसेवक ऐसे आंदोलनों में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर एकमात्र ऐसा आंदोलन था,  जिसका आरएसएस ने समर्थन किया, वह किसी अन्य आंदोलन में शामिल नहीं होगा, लेकिन हमारे स्वयंसेवक इसमें शामिल हो सकते हैं. ये व्याख्यान श्रृंखला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी.

    ये भी पढ़ें- ‘न 75 साल पर रिटायर होऊंगा, न किसी को होने के लिए कहूंगा’, बोले मोहन भागवत

    व्याख्यान श्रृंखला के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत में इस्लाम का हमेशा एक स्थान रहेगा और उन्होंने हिंदू और मुसलमानों के बीच आपसी विश्वास बनाए रखने की पुरज़ोर वकालत की. भागवत ने कहा कि संघ किसी पर भी, धार्मिक आधार पर हमला करने में विश्वास नहीं रखता है. आरएसएस प्रमुख ने कहा कि उनका मानना ​​है कि धर्म व्यक्तिगत पसंद का मामला है और इस मामले में किसी भी तरह का प्रलोभन या ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं होनी चाहिए.

    ये भी पढ़ें- ‘कहीं कोई झगड़ा नहीं है…’, RSS और बीजेपी के बीच मतभेद पर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत
     
    मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू और मुसलमान मूल रूप से एक जैसे हैं, उनमें फर्क सिर्फ पूजा करने के तरीकों का है. इसलिए एकजुट होने की बात ही नहीं उठती, क्योंकि हम पहले से ही एक हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम भारत में प्राचीन समय से मौजूद है, आगे भी रहेगा. भागवत के मुताबिक हिंदू सोच ये नहीं है कि इस्लाम खत्म हो जाएगा. उन्होंने जोर दिया कि हिंदू और मुसलमान दोनों को आपस में भरोसा करना चाहिए.

    यहां देखें पूरा इंटरव्यू…

    सड़कों और कस्बों के नाम बदलने पर क्या बोले भागवत?

    मुस्लिम नामों वाली सड़कों और कस्बों के नाम बदलने के मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख ने कहा कि उनका एकमात्र आग्रह यह है कि सड़कों या कस्बों का नाम आक्रमणकारियों के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आक्रमणकारियों के नाम नहीं होने चाहिए. मैंने यह नहीं कहा कि मुस्लिम नाम नहीं होने चाहिए. एपीजे अब्दुल कलाम, अब्दुल हमीद के नाम होने चाहिए.

    ‘धर्मांतरण और अवैध प्रवासन जनसंख्या असंतुलन की बड़ी वजह’

    मोहन भागवत ने कहा कि देश में जनसंख्या असंतुलन की बड़ी वजह धर्मांतरण और अवैध प्रवासन है. उन्होंने बताया कि सरकार घुसपैठ रोकने की कोशिश कर रही है और समाज को भी इसमें योगदान देना चाहिए. भागवत ने कहा कि नौकरियां अवैध प्रवासियों को नहीं, बल्कि अपने देशवासियों को मिलनी चाहिए, जिसमें मुसलमान भी शामिल हैं.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    गुरुग्राम में 5 बदमाशों ने प्रॉपर्टी कंपनी के दफ्तर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, विदेश में बैठे गैंगस्टर पर शक

    दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में शुक्रवार की रात ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई...

    PIO shot in US during robbery bid at her store | India News – The Times of India

    Ahmedabad: A 49-year-old woman with roots in Gujarat was allegedly shot...

    Hailey Bieber’s dad Stephen Baldwin makes rare comments about her after she hints at family rift

    Stephen Baldwin is in awe of his daughter Hailey Bieber’s business skills. The actor,...

    More like this

    गुरुग्राम में 5 बदमाशों ने प्रॉपर्टी कंपनी के दफ्तर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, विदेश में बैठे गैंगस्टर पर शक

    दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में शुक्रवार की रात ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई...

    PIO shot in US during robbery bid at her store | India News – The Times of India

    Ahmedabad: A 49-year-old woman with roots in Gujarat was allegedly shot...