More
    HomeHomeबॉयफ्रेंड संग Taylor Swift ने की सगाई, सिंगर ने फ्लॉन्ट की डायमंड...

    बॉयफ्रेंड संग Taylor Swift ने की सगाई, सिंगर ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, Photos

    Published on

    spot_img


    हॉलीवुड की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट ने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी से सगाई कर ली है. इस दौरान की कुछ तस्वीरें सिंगर ने सोशल मीडिया पर सेयर कीं. इनमें दोनों ही काफी रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. टेलर, बड़ी सी डायमंड रिंग एक फोटो में फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

    टेलर-ट्रैविस की लव स्टोरी
    सोमवार का दिन हॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए खास रहा. टेलर और ट्रैविस ने मिलकर सोशल मीडिया पर सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. दोनों ही फोटोज में गले लगते और किस करते भी नजर आए. इन फोटोज के कैप्शन में लिखा था- आपकी इंग्लिश टीचर, और जिम टीचर की शादी हो रही है. 

    कब हुई थी पहली मुलाकात?
    कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट का कॉमेंट सेक्शन फैन्स के लिए बंद कर दिया है. वो अपनी इस सेरेमनी को प्राइवेट रखना चाहते थे, जो कि रखा भी. दोनों की पहली मुलाकात साल 2023 में हुई थी. पहले दोस्ती हुई, इसके बाद प्यार हुआ. ट्रैविस, टेलर का एक कॉन्सर्ट अटेंड करने के लिए एरोहेड स्टेडियम पहुंचे थे. वहां, उन्होंने टेलर को एक फ्रेंडशिप बैंड दिया, जिसपर उनका लकी नंबर लिखा था. किसी को अंदाजा नहीं था कि टेलर और ट्रैविस दो साल डेट करने के बाद शादी की अनांउसमेंट करेंगे. 

    जब ट्रैविस ने टेलर को फ्रेंडशिप बैंड दिया तो उसे लेने से टचेलर ने इनकार कर दिया. इशके कुछ दिन बाद टेलर, ट्रैविस का गेम देखने के लिए स्टेडियम गई थीं. जब गेम खत्म हुआ तो दोनों वहां से साथ में कहीं चले गए. वहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई, क्योंकि ट्रैविस को हमेशा उसके बाद टेलर स्टेडियम में चियर करती ही नजर आईं. 

    कौन हैं टेलर स्विफ्ट?
    13 दिसंबर 1989 में जन्मीं टेलर स्विफ्ट, अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर हैं. साल 2005 में टेलर ने Big Machine Records के साथ एल्बम के लिए अपना पहला प्रोजेक्ट साइन किया जो साल 2006 में रिलीज हुइई थी. इसके बाद साल 2008 में ‘फीयरलेस’ एल्बम रिलीज हुई. इनके कई गाने हैं जो यूट्यूब पर बिलियन्स में सुने जा चुके हैं. ‘ब्लैंक स्पेस’ और ‘शेक इट ऑफ’ इनमें से हैं. 

    कौन हैं ट्रैविस केल्सी?
    केल्सी पेशे से फुटबॉलर हैं. 87 नंबर की ये जर्सी पहनते हैं. Kansas City Chiefs की ओर से खेलते हैं. Tight end इनकी पोजीशन रहती है. 5 अक्टूबर 1989 में इनका जन्म वेस्टलेक Ohio में हुआ था. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    France recognises Palestine at UN, Macron calls it historic step for peace

    Amid the ongoing war in Gaza and decades of stalled peace talks, French...

    Colombian Musicians B-King & Regio Clown Found Dead After Disappearing in Mexico

    The bodies of two Colombian musicians, who had been reported missing in Mexico...

    SC notice to cops on bail plea of Umar & others | India News – The Times of India

    NEW DELHI: Supreme Court Monday issued notice to Delhi Police on...

    More like this

    France recognises Palestine at UN, Macron calls it historic step for peace

    Amid the ongoing war in Gaza and decades of stalled peace talks, French...

    Colombian Musicians B-King & Regio Clown Found Dead After Disappearing in Mexico

    The bodies of two Colombian musicians, who had been reported missing in Mexico...