More
    HomeHomeनिक्की हत्याकांड: पति और सास के बाद जेठ भी गिरफ्तार, घटना वाली...

    निक्की हत्याकांड: पति और सास के बाद जेठ भी गिरफ्तार, घटना वाली रात के बाद से चल रहा था फरार

    Published on

    spot_img


    ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी रोहित भाठी को गिरफ्तार कर लिया है. निक्की हत्याकांड में पति विपिन और सास के बाद ये तीसरी गिरफ्तारी है. पुलिस ने रोहित की गिरफ्तारी सिरसा टोल के पास से की है. थाना कासना पुलिस ने बताया कि सोमवार को मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से वांछित अभियुक्त रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. रोहित मृतका निक्की का जेठ है.

    रोहित के खिलाफ 22 अगस्त को थाना कासना में तहरीर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपी की तलाश कर रही थी. रोहित निक्की का जेठ है और उसकी बड़ी बहन का पति है. घटना वाली रात यानि कि 22 अगस्त के बाद से ही वह फरार चल रहा था. 

    यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: निक्की को घर से निकालकर विपिन की दूसरी शादी कराना चाहते थे सास-ससुर… बहन कंचन ने खोले कई राज

    इससे पहले पुलिस ने निक्की के पति और सास को किया था गिरफ्तार

    रविवार को पुलिस ने निक्की के पति विपिन को गिरफ्तार किया था. पुलिस की विपिन के साथ मुठभेड़ भी हुई थी. पुलिस द्वारा जब उसे ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था. तभी पुलिस टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर वह भागने लगा. वहीं, जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली लग गई.

    पुलिस की गोली लगते ही विपिन गिर गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, विपिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी सास को भी गिरफ्तार कर लिया. 

    आपको बता दें कि दहेज की मांग को लेकर निक्की की पहले पति ने पिटाई की थी और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी. निक्की को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मामले को लेकर निक्की की बड़ी बहन ने उसके पति, सास और जेठ पर एफआईआर दर्ज कराई थी. 

    यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड: एक्शन में पुलिस, एनकाउंटर में पति जख्मी, सास अरेस्ट… जानिए इस केस में अब तक क्या हुआ?

    2016 में निक्की की विपिन से हुई थी शादी

    निक्की के पिता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि ससुराल वालों की मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं. उन्होंने हमसे 36 लाख रुपये दहेज मांगना शुरू कर दिया था. 2016 में दोनों बहनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी, निक्की की शादी विपिन भाटी से और कंचन की शादी रोहित भाटी से हुई थी.

    शादी में उन्होंने एक स्कॉर्पियो कार मांगी. हमने उन्हें दे दी, और फिर उन्होंने एक बुलेट मोटरसाइकिल मांगी, जो हमने दे दी. हालांकि इसके बावजूद भी उनकी मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थीं और उसके बाद उन्होंने हमसे 36 लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए.

    दोनों भाई काम नहीं करते थे. शादी के बाद से ही वे पैसे मांगते रहे. कभी कहते थे कि अपनी मर्सिडीज़ हमें दे दो, तो कभी हमारी स्कॉर्पियो मांगते थे. मैंने अपनी बेटी को ब्यूटी पार्लर खोलने में मदद की क्योंकि विपिन के पास कोई काम नहीं था. फिर उसने पार्लर से पैसे चुराने शुरू कर दिए.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Vera Wang Accessorizes Her Minimalist Maxidress with Alaïa Statement Bag

    Vera Wang brought her minimalist approach to style to the 2025 U.S. Open‘s...

    A24 Plans Reopening of Cherry Lane Theater With Spike Lee, Sofia Coppola, Brandi Carlile and More

    A24 is planning a weeklong celebration ahead of its reopening of the Off-Broadway...

    अशोका यून‍िवर्स‍िटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, ट्रायल पर लगाई रोक

    ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट के बाद एफआईआर का सामना कर रहे...

    More like this

    Vera Wang Accessorizes Her Minimalist Maxidress with Alaïa Statement Bag

    Vera Wang brought her minimalist approach to style to the 2025 U.S. Open‘s...

    A24 Plans Reopening of Cherry Lane Theater With Spike Lee, Sofia Coppola, Brandi Carlile and More

    A24 is planning a weeklong celebration ahead of its reopening of the Off-Broadway...