More
    HomeHome'दुनिया में आर्थिक स्वार्थ की नीतियां... दबाव कितना भी आए, हम रास्ता...

    ‘दुनिया में आर्थिक स्वार्थ की नीतियां… दबाव कितना भी आए, हम रास्ता निकालेंगे’, गुजरात में बोले PM मोदी

    Published on

    spot_img


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में एक भव्य रोड शो किया, इस दौरान पूरे रास्ते भारी भीड़ उमड़ी रही. इसके बाद, प्रधानमंत्री ने 5,400 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया. यह कार्यक्रम अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में हो रहा है. 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मॉनसून के इस सीजन में गुजरात में भी कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. देश में भी जिस प्रकार से बादल फटने की एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं, जब टीवी पर विनाशलीला देखते हैं, तो अपने आप को संभालना मुश्किल हो जाता है. मैं सभी प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.”

    LIVE: PM Shri @narendramodi holds a roadshow in Ahmedabad, Gujarat. https://t.co/aAEvk26eMf

    उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति का ये प्रकोप पूरे मानव जाति और देश के लिए चुनौती बना हुआ है. केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है.

    ‘दो मोहन की धरती गुजरात…’

    नरेंद्र मोदी ने कहा, “गुजरात की ये धरती दो मोहन की धरती है. एक सुदर्शन चक्रधारी मोहन यानी हमारे श्रीकृष्ण, दूसरे चरखाधारी मोहन यानी साबरमती के संत पूज्य बापू. भारत आज इन दोनों के दिखाए रास्ते पर चल करके निरंतर सशक्त होता जा रहा है. सुदर्शन चक्रधारी मोहन ने हमें सिखाया है कि देश और समाज की रक्षा कैसे करते हैं. उन्होंने सुदर्शन चक्र को न्याय और सुरक्षा का कवच बनाया है, जो दुश्मन को पाताल में भी खोजकर सज़ा देता है. और यही भाव आज भारत के फैसलों में भी देश अनुभव कर रहा है, दुनिया भी अनुभव कर रही है.”

    प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तरफ इशारा करते हुए कहा, “आज आतंकवादी और उनके आकाओं को हम छोड़ते नहीं, चाहे वो कहीं भी छुपे हों. दुनिया ने देखा है कि पहलगाम का बदला भारत ने कैसे लिया. ऑपरेशन सिंदूर हमारे सेना के शौर्य का प्रतीक बन गया.”

    उन्होंने आगे कहा कि चरखाधारी मोहन हमारे पूज्य बापू ने भारत समृद्धि का रास्ता स्वदेशी में बताया था. बापू का आश्रम इस बात साक्षी है कि जिस पार्टी ने उनका नाम लेकर दशकों तक सत्ता का सुख भोगते रहे, उसने बापू की आत्मा को कुचल दिया और स्वेदशी के बापू के मंत्र के साथ क्या किया. 

    यह भी पढ़ें: ‘आलम साहब की कृपा से 2 साल चली मेरी बेल अर्जी, गुजरात से बाहर…’, नए बिल को डिफेंड करते शाह ने सुनाया पुराना किस्सा

    नरेंद्र मोदी ने कहा कि 60-65 साल देश पर राज करने वाली कांग्रेस ने भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रखा, जिससे वो सरकार में बैठे-बैठे इंपोर्ट में भी घोटाले कर सकें. लेकिन आज भारत ने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत के निर्माण का आधार बना दिया है. किसानों, मछुआरो, उद्यमियों के दम पर भारत तेज़ी से विकास के रास्ते पर चल रहा है. आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.

    ‘गुजरात में आए दिन कर्फ्यू…’

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “दुनिया में आज हम आर्थिक स्वार्थ वाली नीतियां देख रहे हैं. मैं अपने लघु उद्यमियों और किसानों से कहूंगा कि मैं आपको वादा करता हूं, मोदी के लिए आपके हित सबसे ऊपर हैं. मेरी सरकार लघु उद्यमियों और किसानों, पशुपालकों का कभी भी अहित नहीं होने देगी, दबाव कितना ही क्यों न आए, हम झेलने की अपनी ताक़त बढ़ाते जाएंगे.”

    उन्होंने आगे कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत अभियान को गुजरात से बहुत ऊर्जा मिल रही है. आज की नौजवान पीढ़ी ने वो दिन नहीं देखे हैं, जब यहां आए दिन कर्फ्यू लगा रहता था. यहां व्यापार और कारोबार करना मुश्किल कर दिया जाता था. लेकिन आज अहमदाबाद देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है, और ये आप सभी ने करके दिखाया है. 

    पीएम मोदी ने कहा, “गुजरात में शांति और सुरक्षा के वातावरण के सुखद परिणाम हम चारों तरफ देख रहे हैं. पूरा गुजरात यह देखकर गर्व करता है कि कैसे हमारा सूबा मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है.”

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Chinese hackers’ zero-day attack targets high-profile Washington law firms: Report

    The FBI’s Washington field office is investigating suspected cyberattacks on several major US...

    ‘हे प्रभु, अभी कुछ बताने लायक नहीं है…’ सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान के चेहरे पर दिखा तनाव

    केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना...

    Why George Clooney Didn’t Want to Raise Kids in Hollywood: “They Were Never Going to Get a Fair Shake at Life”

    George Clooney is opening up about his decision to raise his children on...

    More like this

    Chinese hackers’ zero-day attack targets high-profile Washington law firms: Report

    The FBI’s Washington field office is investigating suspected cyberattacks on several major US...

    ‘हे प्रभु, अभी कुछ बताने लायक नहीं है…’ सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान के चेहरे पर दिखा तनाव

    केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना...