More
    HomeHomeबलिया में सियासी सरगर्मी... बीजेपी विधायक की मांग का सपा सांसद ने...

    बलिया में सियासी सरगर्मी… बीजेपी विधायक की मांग का सपा सांसद ने किया समर्थन, उठे सवाल- होगी कार्रवाई?

    Published on

    spot_img


    यूपी के बलिया जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है. जिले का नाम बदलने की मांग को लेकर राजनीति गरमा गई है. दरअसल, बांसडीह विधानसभा से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ का नाम बदलने की मांग उठाई थी. अब इस मांग का समर्थन समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडे ने कर दिया है. सपा सांसद ने कहा है कि गाजीपुर का नाम महर्षि जमदग्नि के नाम पर और बलिया का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे के नाम पर रखा जाना चाहिए.

    सपा सांसद के इस बयान के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने विधायकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जब उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या बीजेपी सरकार की तारीफ की. 

    सपा विधायक पूजा पाल द्वारा मुख्यमंत्री की तारीफ करने पर पार्टी ने नाराजगी जताई थी. अन्य विधायकों पर भी कार्रवाई की गई है. अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सपा सांसद सनातन पांडे को भी इसी तरह पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा?

    विवाद की शुरुआत कहां से हुई?

    दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हाल ही में शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग उठाई थी. उनका कहना था कि इस नाम से गुलामी झलकती है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने उमा भारती के बयान का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आजादी के समय ही आक्रांताओं से जुड़े नाम हटाकर हमारे महापुरुषों के नाम पर शहरों और जिलों का नाम रखा जाना चाहिए था. उन्होंने गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ का नाम बदलने की भी मांग की.

    केतकी सिंह ने कहा, क्या हमारे देश में महापुरुष नहीं हैं? शाहजहांपुर का नाम अपनी महिमा मंडित करने के लिए रखा गया था. वहां के लोगों पर अत्याचार हुए थे. इतिहास गवाह है कि आक्रांताओं ने हमारी पहचान छीनने का काम किया. ऐसे में गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ का नाम भी बदला जाना चाहिए.

    सपा सांसद सनातन पांडे का समर्थन…

    बीजेपी विधायक के इस बयान का बलिया से सपा सांसद सनातन पांडे ने भी समर्थन किया. उन्होंने कहा, जब अंग्रेजों की खिलाफत करने की बात आई तो पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे थे. उन्होंने 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और शहादत दी. बलिया का नाम मंगल पांडे के नाम पर रखा जाना चाहिए.

    सांसद ने आगे कहा, मैंने सदन में भी यह मांग रखी है कि बलिया का नाम बदलकर मंगल पांडे के नाम पर रखा जाए. गाजीपुर का नाम महर्षि जमदग्नि के नाम पर किया जाए. अगर विधायक बलिया की राजनीति करती हैं तो उन्हें बलिया का इतिहास पता होना चाहिए.

    अब क्या करेगी समाजवादी पार्टी?

    सवाल यह है कि जिस तरह सपा ने अपने विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी, क्या वैसे ही सांसद सनातन पांडे पर भी कार्रवाई की जाएगी? या फिर पार्टी इस मामले में अलग रुख अपनाएगी? फिलहाल सपा की ओर से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन जिले की राजनीति में यह बयानबाजी चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है.

    —- समाप्त —-

    (इनपुट- अनिल कुमार)



    Source link

    Latest articles

    Tanya Maniktala and Sunny Kaushal come together for the first time for a romantic track : Bollywood News – Bollywood Hungama

    The talented Tanya Maniktala and versatile Sunny Kaushal have come together for the...

    Mastiii 4 teaser: OG trio Vivek, Riteish, Aftab promise four times laughter and fun

    The cult comedy franchise is back with a bang! The teaser of ‘Mastiii...

    Katrina Kaif-Vicky Kaushal’s romantic moments

    Katrina KaifVicky Kaushals romantic moments Source link

    More like this

    Tanya Maniktala and Sunny Kaushal come together for the first time for a romantic track : Bollywood News – Bollywood Hungama

    The talented Tanya Maniktala and versatile Sunny Kaushal have come together for the...

    Mastiii 4 teaser: OG trio Vivek, Riteish, Aftab promise four times laughter and fun

    The cult comedy franchise is back with a bang! The teaser of ‘Mastiii...