More
    HomeHomeचेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट समेत सभी फॉर्मेट से...

    चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट समेत सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

    Published on

    spot_img


    स्टार भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त (रविवार) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. 37 साल के पुजारा ने X पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करके क्रिकेटिंग करियर पर विराम लगाया है.

    चेतेश्वर पुजारा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर बेस्ट देने की कोशिश करना, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. लेकिन जैसा कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है. मैं दिल से आभारी हूं और सभी प्रारूपों से क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है.’

    चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा. पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए. पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मुकाबले में पुजारा ने 41 रन बनाए. इसके बाद पुजारा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

    हर अच्छी चीज का अंत होता है: पुजारा
    चेतेश्वर पुजारा ने जो रिटायरमेंट पोस्ट शेयर किया, उसमें लिखा है, ‘जब मैंने क्रिकेट का सफर शुरू किया था, तब ये सोचा भी नहीं था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा. अनमोल मौके, अनुभव, जीवन का उद्देश्य, प्यार और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस महान देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव. भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार पूरी ताकत लगाना, इसे शब्दों में व्यक्त करना असंभव है. लेकिन जैसा कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है. पूरे आभार के साथ मैं भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं.’

    इसमें आगे लिखा गया है, ‘मैं BCCI और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अवसर और समर्थन दिया. इसके अलावा मैं उन सभी टीमों, फ्रेंचाइजीजऔर काउंटी क्रिकेट का भी आभारी हूं जिनका प्रतिनिधित्व करने का मौका मुझे मिला. मैं यहां तक अपने गुरुओं, कोचों और मार्गदर्शकों की अमूल्य सीख के बिना नहीं पहुंच पाता. उनके प्रति मैं सदैव ऋणी रहूंगा.’

    चेतेश्वर पुजारा ने अपने टीममेट्स, सपोर्ट स्टाफ, नेट बॉलर्स, एनालिस्ट, लॉजिस्टिक टीम, अंपायर, ग्राउंड स्टाफ, स्कोरर, मीडिया पर्सनल और उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जो पर्दे के पीछे मेहनत करते हैं और खिलाड़ियों को मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करते हैं. पुजारा ने अपने स्पॉन्सर्स, पार्टनर्स और मैनेजमेंट टीम का आभार व्यक्त किया कि जिन्होंने सालों तक उन पर भरोसा किया और उनके ऑफ-फील्ड कामों का भी ध्यान रखा.

    Image

    चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि इस खेल ने उन्हें दुनिया भर में घूमने और खेलने का मौका दिया. हर जगह उन्हें फैन्स का प्यार मिला, जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे. पुजारा ने माना कि यह सफर उनके परिवार के बिना संभव नहीं था. उन्होंने अपने माता-पिता, पत्नी पुजा, बेटी अदिति, ससुराल और पूरे परिवार को धन्यवाद दिया. पुजारा ने लिखा कि परिवार के त्याग और सहयोग ने इस सफर को सार्थक बनाया. अंत में उन्होंने कहा कि अब वे जीवन के अगले पड़ाव में अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने और उन्हें प्राथमिकता देना चाहते हैं.

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    EXCLUSIVE: Inside Sergio Rossi’s Milan Fashion Week Collaboration with Artist Richard Zinon

    When Paul Andrew made his debut at Sergio Rossi back in February, the...

    Xiaomi EV opens first European research and design centre in Munich

    Xiaomi EV has announced the launch of its first European research and development...

    More like this