चीनी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म TikTok की वेबसाइट भारत में 5 साल बाद दोबारा शुरू हो गई है, हालांकि ऐप अभी भी उपलब्ध नहीं है. दरअसल, 2020 में भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर TikTok समेत कई चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके साथ ही शॉपिंग वेबसाइट AliExpress से भी बैन हट गया है और ये भारत में अनब्लॉक हो गई है.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कई यूज़र्स के पास TikTok की वेबसाइट तो खुल रही है, लेकिन ऐप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर नहीं दिख रहा. न ही टिकटॉक और न ही उसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने भारत में ऐप की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है.
बता दें कि टिकटॉक पर बैन जून 2020 में उस समय लगाया गया था, जब गलवान घाटी में भारत-चीन तनाव चरम पर था. भारत सरकार ने 59 मोबाइल ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए बैन किया था. इस सूची में टिकटॉक, शेयरइट, यूसी ब्राउज़र, यूसी न्यूज़ और कई लोकप्रिय ऐप शामिल थे. ये प्रतिबंध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69A के तहत लगाया गया था.
टिकटॉक वेबसाइट की वापसी ऐसे समय में हुई है, जब भारत-चीन रिश्तों में नरमी देखी जा रही है. हाल ही में पीएम मोदी और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात में सीमा पर शांति बनाए रखने, बॉर्डर ट्रेड खोलने और निवेश बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि भारत सरकार ने अभी तक ऐप पर लगे बैन को हटाने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
जून 2020 में भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए 59 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना जारी की थी. अधिकारियों ने कहा था कि ये साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक गतिविधियों में लिप्त थे. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69ए के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी (जनता द्वारा सूचना तक पहुंच को अवरुद्ध करने की प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय) नियम, 2009 के तहत प्रतिबंध लगाया था.
यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.
—- समाप्त —-