More
    HomeHomeजिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन का जिक्र... NCERT की किताब में बंटवारे के...

    जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन का जिक्र… NCERT की किताब में बंटवारे के कारण को लेकर मचा सियासी घमासान, जानें कांग्रेस-सपा और बीजेपी ने क्या कहा

    Published on

    spot_img


    एनसीईआरटी की किताब के एक चैप्टर को लेकर अब राजनीति गर्म हो गई है। इस चैप्टर में देश के बंटवारे के तीन मुख्य कारण बताए गए हैं. पहला जिन्ना ने देश के बंटवारे का सपना देखा. दूसरा कांग्रेस ने इसे स्वीकार किया और तीसरा माउंटबेटन ने बंटवारा कराया. किताब में कांग्रेस का स्पष्ट जिक्र है और तीन मुख्य कारण बताने के कारण सियासत तेज हो गई है. 

    कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘आग लगा दीजिए इस किताब को. असली हकीकत यह है कि हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग की मिलीभगत से ही देश का विभाजन हुआ. इतिहास में सबसे बड़े दोषी वे लोग माने जाते हैं जिनका योगदान बंटवारे में रहा. इतिहास का सबसे बड़ा दुश्मन RSS है. उनके योगदान को कई पीढ़ियां भी माफ नहीं करेंगी.’

    बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘जिन्ना और राहुल इनकी सोच एक जैसी है. धर्म के आधार पर भारत को बांटना.धर्म के आधार पर अखंड भारत को बांटा गया और उसके बाद जो जिन्ना की तुष्टिकरण वाली सोच आज राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी में दिखाई देती है. 

    AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, एनसीईआरटी में ‘मुस्लिम अगेंस्ट पार्टीशन’ किताब शामिल होना चाहिए ताकि सही इतिहास पढ़ाया जा सके और बार-बार फैलाए जाने वाले झूठ को सुधारा जा सके. इतिहास के अनुसार उस समय मुसलमानों की स्थिति बहुत कमजोर थी. केवल कुछ लोग ही जमीन या इनकम टैक्स देने में सक्षम थे. करीब 19 फीसदी मुसलमान भी अपनी जरूरत की चीजें जुटा नहीं सकते थे. समाज की असली ताकत जमींदार और रजवाड़े ही थे.

    समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी की कोई विचारधारा नहीं है. बीजेपी की एक विचारधारा है कुर्सी पर बने रहना. बीजेपी का जब जन्म हुआ तो उन्होंने कहा था कि वे समाजवादी रास्ता पर चलेंगे. लेकिन आज बड़े उद्योगपतियों और अमीर लोगों को अधिक फायदा पहुंचाया जा रहा है. गरीब, पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी समुदायों के साथ भेदभाव की स्थिति बनी हुई है. 

    यह भी पढ़ें: जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन थे भारत विभाजन के जिम्मेदार… NCERT ने तैयार किए 2 खास मॉड्यूल

    या है एनसीईआरटी के मॉड्यूल में जिसे लेकर हो रहा है विवाद?

    साल 2025 में NCERT ने कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए भारत-पाकिस्तान के विभाजन पर एक विशेष मॉड्यूल जारी किया. इस मॉड्यूल में भारत के बंटवारे के लिए तीन प्रमुख जिम्मेदार बताए गए – मोहम्मद अली जिन्ना, कांग्रेस पार्टी (विशेषकर नेहरू और पटेल के नेतृत्व में) और अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन. इस नई व्याख्या ने शिक्षा जगत, राजनीतिक दलों और समाज में जोरदार बहस छेड़ दी है.

    किताब में जिन्ना को पाकिस्तान के लिए अलग देश की मांग करने वाला बताया गया है. साथ ही कांग्रेस को भी दोषी ठहराया गया है, क्योंकि कहा गया है कि उसने गृहयुद्ध से बचाव के लिए बंटवारे को स्वीकार किया. नेहरू के हवाले से लिखा गया है कि ‘विभाजन स्वीकार करना होगा या फिर गृहयुद्ध का सामना करना पड़ेगा.’ वहीं, लॉर्ड माउंटबेटन पर इस प्रक्रिया में जल्दबाजी करने और सीमाओं के घोषित समय को घटाकर अगस्त 1947 कर देने का आरोप लगाया गया है, जिससे सीमांकन और विस्थापन की त्रासदी गहरी हुई.

    कांग्रेस और विपक्ष ने इसे इतिहास का ‘तोड़-मरोड़’ कर प्रस्तुत करना बताया है और पक्षपातपूर्ण चित्रण का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी का तर्क है कि छात्रों को इतिहास की सच्चाई से अवगत होना चाहिए.

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Rise & Fall: Pawan Singh tells Nayandeep Rakshit to wear saree, bindi. Video viral

    A controversial video clip from the reality show ‘Rise & Fall’ has gone...

    Rise & Fall: Pawan Singh tells Nayandeep Rakshit to wear saree, bindi. Video viral

    A controversial video clip from the reality show ‘Rise & Fall’ has gone...

    Luigi Mangione hearing: Judge dismisses terrorism charges, says evidence ‘legally insufficient’ – The Times of India

    Luigi Mangione appeared in the court for the first time in five...

    More like this

    Rise & Fall: Pawan Singh tells Nayandeep Rakshit to wear saree, bindi. Video viral

    A controversial video clip from the reality show ‘Rise & Fall’ has gone...

    Rise & Fall: Pawan Singh tells Nayandeep Rakshit to wear saree, bindi. Video viral

    A controversial video clip from the reality show ‘Rise & Fall’ has gone...