More
    HomeHomeICICI बैंक का यू-टर्न, घटाई ₹50000 वाली मिनिमम बैलेंस की लिमिट, अब...

    ICICI बैंक का यू-टर्न, घटाई ₹50000 वाली मिनिमम बैलेंस की लिमिट, अब खाते में बस इतने पैसे काफी

    Published on

    spot_img


    आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है और हाल ही में नए ग्राहकों के लिए बढ़ाई गई मिनिमम बैलेंस की लिमिट को घटा दिया है. बैंक की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि अब सेविंग अकाउंट के मिनिमम अकाउंट बैलेंस (MAB) के नियम फिर से बदले गए हैं और ग्राहकों को राहत देते हुए मेट्रो और अर्बन इलाकों में यह लिमिट 50,000 रुपये से घटाकर सिर्फ 15,000 रुपये कर दी गई है.

    पुरानी लिमिट से अभी भी ज्यादा

    एक ओर जहां मेट्रो और अर्बन एरिया में सेविंग अकाउंट में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) की लिमिट को बदला है, तो वहीं अब सेमी-अर्बन क्षेत्रों के लिए इसे 25,000 रुपये से घटाकर 7,500 रुपये और रूरल एरिया में 10,000 रुपये से घटाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है. हालांकि, बैंक ने साफ किया है कि अगर ग्राहक अकाउंट में तय लिमिट से कम बैलेंस रखते हैं, तो फिर उन्हें पेनल्टी देनी होगी. 

    बता दें हाल ही में ICICI Bank ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए (Rule Change) करते हुए सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि या मिनिमम एवरेज अमाउंट बैलेंस की लिमिट में जोरदार इजाफा किया था और इसे पहले की तुलना में 5 गुना बढ़ा दिया था. इस बदलाव के बाद खाते में कम से कम 10,000 रुपये नहीं, बल्कि 50,000 रुपये रखने जरूरी कर दिया गया था. बैंक की ओर से साफ किया गया था कि मिनिमम अमाउंट बैलेंस से संबंधित ये चेंज सिर्फ उन अकाउंट पर लागू किए जा रहे हैं, जो इस बदलाव के लागू होने की तारीख से खोले गए हैं. यानी पहली अगस्त से. इसके बाद ही इसका विरोध देखने को मिल रहा था.

    ग्राहकों के फीडबैक पर बदला नियम

    अब बैंक की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर मिनिमम बैलेंस की लिमिट को घटाने का फैसला लिया गया है. बता दें बढ़ी हुई लिमिट 1 अगस्त से प्रभावी की गई थी और घटी हुई लिमिट को भी इसी तारीख से लागू किया गया है. इसके साथ ही ICICI Bank की ओर से ये भी बताया गया है कि नई लिमिट सैलरी अकाउंट (Salary Account), सीनियर सिटीजन और पेंशनरों के खातों पर लागू नहीं होगा और न ही 31 जुलाई से पहले खोले गए बैंक खातों के लिए नया नियम लागू होगी. 

    गौरतलब है कि MAB दरअसल, मासिक औसत बैलेंस होता है, इसका मतलह है कि अगर बैंक ने इसे 15000 रुपये तय किया है, तो आपको अपने खाते में प्रतिदिन इतनी रकम रखना ही होगा. 

    कम बैलेंस पर लगेगा इतनी पेनल्टी

    ICICI Bank द्वारा बढ़ाई गई MAB लिमिट को घटाने का फैसला राहत भरा है, लेकिन नई लिमिट के साथ भी पेनल्टी का पुराना नियम ही लागू रहेगा. यानी अगर कोई ग्राहक खाते में आवश्यक मिनिमम बैलेंस बनाए रखने में नाकाम रहता है, तो फिर जितना कम बैलेंस होगा उसका 6 फीसदी या 500 रुपये, जो भी कम हो लगेगा. हालांकि इस शुल्क से फैमिली बैंकिंग अकाउंट होल्डर और पेंशनर्स के अकाउंट को छूट दी गई है. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Hockey Asia Cup 2025: चौथी बार भारत ने जीता खिताब, साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्या क्वालिफाई

    हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबलें में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया...

    Parm to Table: Dan Tana’s Was a Cut Above

    For more than six decades, A-listers have flocked to L.A. hotspot Dan Tana’s...

    IIT Roorkee maps Uttarakhand’s disaster hotspots, Rudraprayag most at risk

    In a first-of-its-kind district-wise study, researchers at Indian Institute Of Technology Roorkee have...

    More like this

    Hockey Asia Cup 2025: चौथी बार भारत ने जीता खिताब, साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्या क्वालिफाई

    हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबलें में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया...

    Parm to Table: Dan Tana’s Was a Cut Above

    For more than six decades, A-listers have flocked to L.A. hotspot Dan Tana’s...