More
    HomeHomeरजनीकांत ने 'कुली' एक्टर सौबिन शाहिर को किया बॉडीशेम, नाराज हुए यूजर्स,...

    रजनीकांत ने ‘कुली’ एक्टर सौबिन शाहिर को किया बॉडीशेम, नाराज हुए यूजर्स, बोले- ये गलत

    Published on

    spot_img


    मलयालम सिनेमा के जाने माने एक्टर सौबिन शाहिर अपने बड़े तमिल डेब्यू के लिए तैयार हैं. सौबिन शाहिर को सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में देखा जाने वाला है. ये फिल्म 14 अगस्त को देशभर में रिलीज हो रही है. ‘कुली’ का गाना ‘मोनिका’ हाल ही में रिलीज हुआ था. इस गाने में सौबिन के डांस ने दर्शकों का दिल जीता और देखते ही देखते उनका वीडियो वायरल हो गया. इस गाने में पूजा हेगड़े ने स्पेशल अपीयरेंस दी है. सौबिन शाहिर के डांस मूव्स ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है.

    रजनीकांत ने सौबिन शाहिर को लेकर क्या कहा?

    फिल्म ‘कुली’ का ऑडियो लॉन्च इवेंट हाल ही में हुआ. इस इवेंट में रजनीकांत ने सौबिन शाहिर की तारीफ में बात करते हुए बताया कि उन्हें एक्टर का काम बहुत पसंद है. इसके अलावा रजनीकांत ने ‘कुली’ में सौबिन को लेने को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज पहले एक्टर फहद फाजिल को लेना चाहते थे, जिनके साथ उन्होंने कमल हासन स्टारर फिल्म ‘विक्रम’ में भी काम किया था. हालांकि फहद के अवेलेबल न होने के चलते उन्होंने सौबिन शाहिर को चुना.

    रजनीकांत ने बताया कि शुरुआत में उन्हें सौबिन शाहिर को लेकर डाउट थे, क्योंकि वो एक्टर के काम को नहीं जानते थे. साथ ही उन्हें एक्टर के लुक से भी दिक्कत थी. लेकिन बाद में वो गलत साबित हुए. रजनीकांत ने कहा, ‘मैंने लोकेश से पूछा था सौबिन कौन है? उसने कौन सी फिल्मों में काम किया है?’ उन्होंने मंजुमल बॉयज का नाम लिया, जिसमें सौबिन ने लीड रोल किया था. मुझे फिर भी शक था और मैंने पूछा कि वो इस रोल में सूट करेंगे क्योंकि वो गंजे हैं. लेकिन अंत में मैं चुप रहा क्योंकि लोकेश को उनपर पूरा भरोसा था.’

    रजनीकांत की ये बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. यूजर्स ने इसे खराब तरीके से लिया है. रजनीकांत ने आगे बताया कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने शूटिंग के शुरुआती दो दिन में सौबिन शाहिर के सीन्स शूट किए थे. रजनीकांत को तीसरे दिन से शूटिंग करनी थी. ऐसे में जब वो सेट पर आए तब लोकेश ने उन्हें सौबिन के सीन्स दिखाए, जिससे थलाइवा इम्प्रेस हो गए थे. तारीफ से पहले सौबिन शाहिर के लुक पर रजनीकांत के कमेंट पर यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि रजनीकांत ने सौबिन को बॉडीशेम किया है.

    फिल्म ‘कुली’, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें रजनीकांत और सौबिन शाहिर के साथ-साथ आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र जैसे कालाकार हैं. फिल्म का क्लैश ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ से होने वाला है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Buddy Guy Celebrates His 89th Birthday By Hitting No. 1 on the Blues Albums Chart

    Buddy Guy shreds onto Billboard’s Blues Albums chart (dated Aug. 16) at No....

    Raekwon & Mobb Deep’s Havoc Announce Co-Headlining 30th Anniversary Tour: See the Dates

    Raekwon and Mobb Deep shifted hip-hop with their 1995 albums, Only Built 4...

    More like this