More
    HomeHomeLive: राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी मार्च, SIR और 'वोट चोरी'...

    Live: राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी मार्च, SIR और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ संसद से EC दफ्तर तक हल्लाबोल

    Published on

    spot_img


    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसद आज संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे हैं. यह मार्च एसआईआर प्रक्रिया और राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों के विरोध में आयोजित किया गया है. रास्ते में विपक्षी सांसदों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है. अखिलेश यादव बैरिकेड्स पर भी चढ़ते नजर आए.

    INDIA ब्लॉक के वरिष्ठ नेता – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी एससीपी प्रमुख शरद पवार भी मार्च में शामिल हुए हैं. मार्च को दिल्ली पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया है. इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “…वे हमें रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं…” कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा, “हमें चुनाव आयोग से मिलने नहीं दिया जा रहा है. लोकसभा और राज्यसभा के 300 से ज्यादा सांसद यहां मार्च कर रहे हैं. पुलिस यहां सांसदों को गिरफ़्तार कर रही है और हमें चुनाव आयोग से मिलने नहीं दे रही है…”

    बैरिकेड्स पर चढ़े अखिलेश, प्रियंका ने लगाए नारे

    बीते दिन ही विपक्षी सांसदों ने इस मार्च की घोषणा की थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि विपक्षी दलों ने औपचारिक अनुमति मांगी ही नहीं. इसके बावजूद मार्च संसद भवन से रवाना हो चुका है और उन्हें रास्ते में रोकने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान अखिलेश यादव बैरिकेड्स पर चढ़ते नजर आए. वहीं प्रियंका गांधी भी विपक्षी सांसदों के साथ नारेबाजी करतीं नजर आईं.

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मार्च में शामिल हैं. उनका कहना है कि चुनाव आयोग पर कई बार प्रश्न चिन्ह लगे हैं. अगर शिकायत है तो चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. खासकर उत्तर प्रदेश में जहां वोट की लूट हो रही है. उन्होंने कहा है कि संसद में हम अपनी बात रखना चाहते हैं लेकिन सरकार सुनना ही नहीं चाहती है. दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

    मार्च में तमाम विपक्षी दलों के सांसद शामिल

     

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    More like this