More
    HomeHome'भारत ने डैम बनाया तो युद्ध होगा...', सिंधु जल संधि पर PAK...

    ‘भारत ने डैम बनाया तो युद्ध होगा…’, सिंधु जल संधि पर PAK के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी

    Published on

    spot_img


    पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को युद्ध की धमकी दी है. उनका कहना है कि अगर भारत सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है और सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है, तो हालात युद्ध तक पहुंच सकते हैं.

    बिलावल ने यह बयान हजरत शाह अब्दुल लतीफ भिट्टाई के 282वें उर्स के दौरान, भीत शाह में आयोजित ‘शाह लतीफ पुरस्कार’ समारोह में दिया. बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए थे, जिनमें सिंधु जल संधि को रोकना भी शामिल था. इस कदम से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.

    भारत की कार्रवाई से बौखलाया हुआ है पाकिस्तान

    7 मई को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला कर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया. यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था. हालांकि 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो गया था.

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी जताई युद्ध की आशंका

    इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी कहा था कि जिस अगले युद्ध की आशंका जताई जा रही है, वह जल्द ही हो सकता है और हमें उसी के मुताबिक तैयार रहना होगा. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों को पूरी तरह फ्री हैंड दिया गया था और इसी वजह से यह अभियान सफल रहा.

    ‘ऑपरेशन सिंदूर नाम ने देश को एकजुट किया’

    जनरल द्विवेदी के अनुसार, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. इसके अगले ही दिन, 23 अप्रैल को शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व की अहम बैठक बुलाई गई. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेहद सख्त लहजे में कहा, ‘अब बहुत हो चुका.’

    सेना प्रमुख ने कहा कि यह समझना जरूरी है कि किस तरह एक छोटा सा नाम- ‘ऑपरेशन सिंदूर’- पूरे देश को एकजुट कर सकता है. इस नाम ने पूरे राष्ट्र में नई ऊर्जा भर दी. जब डायरेक्टर ने यह नाम सुझाया, तो पहले मुझे लगा कि यह ‘सिन्धु’ है, यानी इंडस नदी, और मैंने मजाक में कहा, ‘बहुत बढ़िया, आपने तो इंडस वॉटर ट्रीटी को फ्रीज कर दिया.’ लेकिन उन्होंने बताया कि यह ‘सिंदूर’ है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    6 Disney animated films for kids on Netflix about family

    Disney animated films for kids on Netflix about family Source...

    Samsung Galaxy S26 Ultra to get privacy screen, here is how it may work

    We have all been there. Out in public, scrolling our phone, when we...

    More like this

    6 Disney animated films for kids on Netflix about family

    Disney animated films for kids on Netflix about family Source...

    Samsung Galaxy S26 Ultra to get privacy screen, here is how it may work

    We have all been there. Out in public, scrolling our phone, when we...