More
    HomeHomeशकुन रानी को 'डबल वोटर' बताकर फंसे राहुल, EC ने डेटा पर...

    शकुन रानी को ‘डबल वोटर’ बताकर फंसे राहुल, EC ने डेटा पर उठाए सवाल, कहा- सोर्स बताएं कांग्रेस नेता

    Published on

    spot_img


    कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी करके उनके द्वारा लगाए गए मतदाता धोखाधड़ी के आरोपों पर स्पष्टीकरण और साक्ष्य मांगे हैं. यह पत्र 7 अगस्त, 2025 को राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में लिखा गया, जिसमें उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.

    कर्नाटक के सीईओ ने राहुल गांधी को लिखे अपने पत्र में कहा है, ‘आपने 7 अगस्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आपके द्वारा दिखाए गए दस्तावेज भारत निर्वाचन आयोग के रिकॉर्ड से हैं. आपने कहा था कि यह निर्वाचन आयोग का डेटा है और यह भी कहा था कि मतदान अधिकारी द्वारा दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार, शकुन रानी ने दो बार मतदान किया है. आपने एक वोटर आईडी कार्ड दिखाते हुए कहा था कि इस पर दो बार  टिक मार्क लगे हैं, ये टिक मार्क पोलिंग बूथ अफसर के हैं.’

    यह भी पढ़ें: ‘वोट चोरी’ की शिकायत के लिए वेबसाइट, मिस्ड कॉल नंबर… चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी ने खोला नया मोर्चा

    शकुन रानी से चुनाव आयोग ने की पछूताछ

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा, ‘जांच के दौरान शकुन रानी ने बयान दिया है कि उन्होंने केवल एक बार मतदान किया, न कि दो बार, जैसा कि आपने आरोप लगाया है. हमारे कार्यालय द्वारा की गई प्रारंभिक जांच से यह भी पता चलता है कि आपकी प्रस्तुति में दिखाया गया टिक मार्क वाला दस्तावेज मतदान अधिकारी द्वारा जारी किया गया दस्तावेज नहीं है. इसलिए, आपसे अनुरोध है कि कृपया उन प्रासंगिक दस्तावेजों को उपलब्ध कराएं, जिनके आधार पर आपने निष्कर्ष निकाला कि शकुन रानी या किसी अन्य व्यक्ति ने दो बार मतदान किया है, ताकि हमारे कार्यालय द्वारा विस्तृत जांच की जा सके.’

    राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में अयोग्य मतदाताओं को शामिल करने और योग्य मतदाताओं को हटाने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में, कर्नाटक के सीईओ ने एक बयान जारी करके कहा था, ‘चुनावों के संचालन के संबंध में, चुनाव परिणामों को केवल उच्च न्यायालय में चुनाव याचिका के माध्यम से चुनौती दी जा सकती है. आपसे अनुरोध है कि इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन रूल्स, 1960 के नियम 20 (3) (बी) के तहत घोषणा/शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें और उन मतदाताओं के नामों के साथ इसे जमा करें, ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके.’

    यह भी पढ़ें: ‘दो लोगों ने 160 सीटें जिताने की गारंटी दी थी, फिर राहुल और मैंने…’, महाराष्ट्र चुनाव पर शरद पवार का सनसनीखेज दावा

    राहुल गांधी का ECI पर वोट चोरी का आरोप

    कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा था कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950, पंजीकरण नियम, 1960 और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार मतदाता सूचियां पारदर्शी तरीके से तैयार की जाती हैं. नवीनतम मतदाता सूचियां कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई थीं, और कांग्रेस ने तब इसके खिलाफ कोई अपील या शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि महादेवपुरा में 1,00,250 वोट चुराए गए, जिसमें 11,965 डुप्लिकेट मतदाता, 40,009 फर्जी और अवैध पते, 10,452 एक ही पते पर कई मतदाता, 4,132 अवैध फोटो और 33,692 फॉर्म 6 का दुरुपयोग शामिल था.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    धराली आपदा पर सियासत तेज, कांग्रेस ने धामी सरकार पर लापता लोगों की सूची में देरी का लगाया आरोप

    उत्तराखंड के उत्तराकाशी जिले के धराली में आई विनाशकारी आपदा पर कांग्रेस प्रदेश...

    Amy Duggar Reveals New Health Update on Husband Dillon King After Diagnosis

    Amy Duggar and her husband, Dillon King, recently appeared in Shiny Happy People: A Teenage...

    Case against 123 teachers in Rajasthan over irregularities in recruitment exam

    The Special Operations Group (SOG) of Rajasthan Police on Sunday registered cases against...

    More like this

    धराली आपदा पर सियासत तेज, कांग्रेस ने धामी सरकार पर लापता लोगों की सूची में देरी का लगाया आरोप

    उत्तराखंड के उत्तराकाशी जिले के धराली में आई विनाशकारी आपदा पर कांग्रेस प्रदेश...

    Amy Duggar Reveals New Health Update on Husband Dillon King After Diagnosis

    Amy Duggar and her husband, Dillon King, recently appeared in Shiny Happy People: A Teenage...