पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में अपने ऑल-टाइम टॉप-5 बल्लेबाज़ों की सूची जारी की है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली को शामिल नहीं किया. कोहली, जिन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और अपने टेस्ट करियर में 210 पारियों में 9230 रन बनाए, इस सूची में कहीं नहीं दिखे. यही नहीं पोंटिंग ने “फैब फोर” से कोहली और स्टीव स्मिथ को बाहर कर दिया और उनकी जगह जो रूट और केन विलियमसन को शामिल किया.
लारा को लेकर क्या बोले पोंटिंग
पोंटिंग ने कहा, “ब्रायन लारा सबसे हुनरमंद बल्लेबाज थे जिनका मैंने सामना किया और जब मैं कप्तान था, तो उन्होंने मुझे किसी भी खिलाड़ी से ज़्यादा बेचैन रातें दीं. सचिन तकनीकी रूप से जितने बेहतर थे, उतने किसी को मैंने नहीं देखा, राहुल द्रविड़ भी उसी स्तर के थे. अब मैं जो रूट को भी इसमें शामिल करूंगा, और केन विलियमसन को भी.’
यह भी पढ़ें: कोहली ने AUS दौरे के लिए शुरू की नेट प्रैक्टिस… साथ में दिखा ये शख्स
बेन स्टोक्स को भी किया शामिल
पोंटिंग ने बेन स्टोक्स को चुनने का कारण भी बताया, जबकि इंग्लिश ऑलराउंडर के आंकड़े बहुत चमकदार नहीं हैं.
उन्होंने कहा, “स्टोक्स का मामला अलग है. उनके लिए आँकड़े मायने नहीं रखते. यह उनके पलों के बारे में है, वह एक सिचुएशन प्लेयर हैं. जब हालात सबसे मुश्किल होते हैं, वह अपने सर्वश्रेष्ठ पर होते हैं. अगर आप महान खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, तो आपको उनके खेल पर प्रभाव के बारे में भी सोचना होगा.”
यह भी पढ़ें: …तो रोहित शर्मा ही होंगे 2027 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान? ICC के इस पोस्टर से मची सनसनी
पोंटिंग ने रूट के बारे में कहा, “पिछले पांच साल में उन्होंने जो किया है, वह अद्भुत है. उनके 13,500 रन हैं. मैं खिलाड़ियों को इस आधार पर रैंक करता हूं कि वे कितने लंबे समय तक अपने चरम पर रह सकते हैं. आप 30-40 मैचों में बेहतरीन हो सकते हैं, लेकिन क्या आप यह 150 मैचों तक कर सकते हैं?
एक और बड़ा नाम जो पोंटिंग की सूची में नहीं था, वह था दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस. आज तक, शीर्ष पांच रन बनाने वालों में उनका औसत (55.37) सबसे अधिक है.
—- समाप्त —-