More
    HomeHomeरात को फैक्ट्री से निकला शख्स, अचानक सामने आ गया शेर… फिर...

    रात को फैक्ट्री से निकला शख्स, अचानक सामने आ गया शेर… फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला है, Video

    Published on

    spot_img


    गुजरात के जूनागढ़ में एक सीमेंट फैक्ट्री के गेट के पास अचानक शेर के आ जाने से हड़कंप मच गया. यह घटना उस वक्त हुई, जब एक व्यक्ति रात के समय फैक्ट्री के बाहर निकल रहा था. अचानक सामने शेर आ गया. दोनों ने एक-दूसरे को देखा तो घबरा गए और तेजी से भागने लगे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

    दरअसल, यह मामला गुजरात में जूनागढ़ के डूंगरपुर क्षेत्र के पातापुर गांव का है. इस बारे में आधार सीमेंट फैक्ट्री के मालिक सागर कोटेचा ने बताया कि पिछले कई दिनों से फैक्ट्री के गेट के पास शेर की आवाजाही हो रही है. वैसे तो ये जंगल विस्तार नजदीक होने से देर रात या जल्द सुबह शेरों का आना सामान्य है.

    यहां देखें Video

    सीमेंट फैस्ट्री के मालिक ने बताया कि रात दस बजे फैक्ट्री से कोई बाहर निकल रहा था, तभी अचानक शेर सामने आ गया था. इससे डरकर वो वापस फैक्ट्री की ओर दौड़ा तो दूसरी ओर शेर भी घबराकर जंगल की ओर भागा. ऐसा कई बार होता है कि शेर फैक्ट्री के गेट पास से निकलते हैं, पर आज तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. फिर भी शेर सामने आए तो डर तो लगता ही है.

    यह भी पढ़ें: Gujarat: खेत में खेल रहे 6 साल के मासूम को उठा ले गया शेर, घटनास्थल से मासूम के मिले अवशेष

    फैस्ट्री के पास शेर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति रात के समय बाहर आता है. जैसे ही वह व्यक्ति फैक्ट्री के गेट पर पहुंचता है तो अचानक उसे शेर दिखाई पड़ता है.

    शेर को देख वह व्यक्ति घबरा जाता है और उल्टे पांव फैक्ट्री के अंदर की तरफ दौड़ लगा देता है. वहीं उधर शेर भी वापस भागने लगता है. इस घटना के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले अलर्ट हो गए. स्थानीय लोगों को पता चला तो उनमें भी दहशत फैल गई. वन विभाग को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है, ताकि वे इस क्षेत्र में शेरों की आवाजाही पर नजर रख सकें और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this