More
    HomeHomeबालाकोट एयरस्ट्राइक वाले 'भूत' का ख्याल रखा... जानें- ऑपरेशन सिंदूर के सबूत...

    बालाकोट एयरस्ट्राइक वाले ‘भूत’ का ख्याल रखा… जानें- ऑपरेशन सिंदूर के सबूत दिखाते हुए ऐसा क्यों बोले एयरफोर्स चीफ

    Published on

    spot_img


    एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मई 2025 में किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय वायुसेना ने अपने पराक्रम से पाकिस्तान को घुटनों पर लेकर आई और वह सीजफायर के लिए मजबूर हुआ. इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट और एक एयरक्राफ्ट को मार गिराया गया. S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि बालाकोट के समय जो नहीं संभव हो सका वो इस बार हमने करके दिखाया.

    कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पूर्व एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे स्मारक व्याख्यान के 16वें संस्करण कार्यक्रम में एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी साझा की.

    उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में जो भारतीय सेना ने कार्रवाई की उसे पूरी दुनिया देख सकती है. पाकिस्तान को कितना नुक़सान पहुंचा है इसका पुख्ता सबूत है. जिसे हमने दुनिया के सामने रखा है. लेकिन 2019 में जब हमने बालाकोट हमला किया था, तब ऐसा संभव नहीं हो सका था. लेकिन, इस बार ‘उस भूत को हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया है.’

    एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के संबोधन के दौरान प्रदर्शित किया गया दृश्य (Photo: PTI)

    एयर चीफ मार्शल के द्वारा ये जानकारियां ऐसे समय साझा की गईं हैं जब कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इस ऑपरेशन को लेकर केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांग कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल में ही कहा था कि पायलटों को पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय करने की अनुमति नहीं दी गई. इसे उन्होंने ‘हाथ पीछे बांधकर भेजने’ जैसा बताया.

    कई विपक्षी दलों ने ऑपरेशन के दौरान मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया कि राजनीतिक निर्देशों की वजह से कार्रवाई सीमित की गई. 

    एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि बालाकोट के समय हम लोग अंदर से कुछ ला नहीं सके थे. जिसकी वजह से लोगों को समझाने में समस्या बन गई थी कि हम लोगों ने क्या हासिल किया. हमारे पास स्पष्ट जानकारी थी कि कितने आतंकियों का खात्मा हुआ है. हम अपने लोगों को ही आश्वस्त नहीं कर सके. लेकिन इस बार खुशी है कि पूरी दुनिया ने भारतीय वायुसेना का दमख़म देखा. 

    यह भी पढ़ें: ‘S-400 से मार गिराए 5 पाकिस्तानी जेट्स, AEW&C भी किया तबाह…’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले एयरफोर्स चीफ

    उन्होंने कहा कि लगभग 80 से 90 घंटों तक हाई-इंटेंसिटी ऑपरेशन चला. इस दौरान पाकिस्तान को बहुत नुक़सान पहुंचा. नतीजतन उसने सीजफायर का प्रस्ताव डीजीएमओ के ज़रिए भेजा, जिसे हमने स्वीकार किया. 

    एयर चीफ मार्शल ने सरकार के युद्ध रोकने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि हम लोगों को जो हासिल करना था वो इस ऑपरेशन के ज़रिए किए. आतंकियों को मार गिराया गया. जब हमें जो चाहिए वो हासिल हो जाता है था तो फिर हम युद्ध रोकने का हर मौका तलाशते हैं. 

    उन्होंने कहा, कुछ लोग मुझसे कह रहे थे—‘और मारना था’, लेकिन क्या हम हमेशा युद्ध में रह सकते हैं?

    बता दें कि भारत द्वारा पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ 6-7 मई को सैन्य कार्रवाई की शुरुआत की गई थी. इस ऑपरेशन में सेना, नौसेना और वायुसेना ने संयुक्त अभियान के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. पाकिस्तान के आग्रह पर 10 मई को दोनों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ था. 

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    6 Things to Know About Music vs. Silence for Better Concentration

    Every student has their own way of focusing—some can’t study without a playlist...

    ‘रिश्तों पर हावी ना हो सीमा विवाद’, मीटिंग में PM मोदी-जिनपिंग के बीच क्या बात हुई… चीनी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

    तिआनजिन स्थित गेस्ट हाउस में रविवार दोपहर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और...

    Istanbul’s ferries link two worlds: Turkey ferries connect Europe to Asia; remain popular despite undersea metro line – The Times of India

    Many travelers traveling between Istanbul's Asian and European sides have relied...

    Congress MP, on hunger strike demanding release of education fund, hospitalised

    Congress MP Sasikanth Senthil was hospitalised on Saturday night after his health deteriorated...

    More like this

    6 Things to Know About Music vs. Silence for Better Concentration

    Every student has their own way of focusing—some can’t study without a playlist...

    ‘रिश्तों पर हावी ना हो सीमा विवाद’, मीटिंग में PM मोदी-जिनपिंग के बीच क्या बात हुई… चीनी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

    तिआनजिन स्थित गेस्ट हाउस में रविवार दोपहर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और...

    Istanbul’s ferries link two worlds: Turkey ferries connect Europe to Asia; remain popular despite undersea metro line – The Times of India

    Many travelers traveling between Istanbul's Asian and European sides have relied...