उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार दोपहर भारी बारिश के बाद खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने धराली कस्बे में भारी तबाही मचा दी. 8,600 फीट की ऊंचाई पर बसे इस पर्यटक स्थल में तेज बहाव ने बाजार, होटल और आवासीय इमारतों को पलभर में बहा दिया.
चश्मदीदों के वीडियो में देखा गया कि विशाल लहरें इलाके में तेजी से फैलते हुए लोगों और घरों को अपने साथ बहा ले गईं. हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है, कमोबेश 50 लोगों के लापता या मलबे में फंसे होने की आशंका है. लगभग 25 होटल, गेस्ट हाउस और घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.
जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. इस बीच हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर समेत रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ बारिश को लेकर अलर्ट मोड पर है.
उत्तरकाशी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष ने धराली में बादल फटने और बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. आपात स्थिति में 01374-222126, 01374-222722 और 9456556431 पर संपर्क किया जा सकता है.
उत्तरकाशी में मची तबाही से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इसी पेज पर बने रहें…