ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाला सामने आया, जहां एक महिला के बैंक खाते में अचानक 1 अरब से ज्यादा रुपये आ गए. जिस महिला के खाते में इतनी बड़ी रकम आई, वह दो महीने पहले मर चुकी है. हालांकि, उसका खाता बंद नहीं हुआ था. ऐसे में महिला के बेटे के होश उड़ गए, उसने फौरन बैंक जाकर इसकी जानकारी दी.
उधर, मृत महिला के खाते में भारी-भरकम रकम आने की सूचना पर विभाग में हड़कंप मच गया. फौरन ही उक्त खाते को फ्रीज कर दिया गया और आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई. फिलहाल, मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. वहीं, जिस महिला के खाते में रुपये आए उसके बेटे को कुछ समझ नहीं आ रहा है वो क्या करे. वह सहमा हुआ है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृत महिला का नाम गायत्री देवी है. वह ऊंची दनकौर मोहल्ले की रहने वाली थी. दो महीने पहले उसका निधन हो गया था. बीते दिन उसके बैंक खाते में 1 अरब, 13 लाख, 56 हजार रुपये आ गए. जैसे ही मां के खाते में रुपयों के आने की जानकारी गायत्री के 20 वर्षीय बेटे दीपक कुमार को हुई, वह फौरन संबंधित बैंक पहुंच गया.
बैंक ने खाते को फ्रीज किया, पुलिस ने कही ये बात
बैंक डिटेल चेक करने पर दीपक की बात सही निकली. जिसके बाद बैंक अधिकारी ने गायत्री देवी के खाते को फ्रीज कर दिया. साथ ही जांच के आदेश दिए. शुरुआती जांच में इसे टेक्निकल फाल्ट बताया जा रहा है.
वहीं, इस पूरे मामले में दनकौर पुलिस ने बताया कि जानकारी देने वाला दीपक कुमार बेरोजगार है. उसकी मां गायत्री देवी की करीब दो महीने पहले मौत हो चुकी है. मृतका के बैंक खाते से लिंक यूपीआई को बेटा यूज कर रहा था. बीते सोमवार को वह ऑनलाइन कोई पेमेंट कर रहा था, लेकिन पेमेंट नहीं हो सका. इसपर उसने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो वह दंग रह गया.
दीपक ने पाया कि उसकी मृत मां के बैंक खाते में 1 अरब से भी ज्यादा रुपये आ गए हैं. इसके बाद वह संबंधित बैंक की शाखा में पहुंचा और रुपयों के आने की जानकारी दी. दीपक का कहना है कि बैंककर्मियों द्वारा उसे रुपयों की जानकारी नहीं दी गई, बस खाता फ्रीज होने की बात कहकर ब्रांच से लौटा दिया गया. इसके बाद उसने अपने परिचितों को खबर दी. धीरे-धीरे इलाके में ये बात जंगल में आग की तरह फैल गई.
—- समाप्त —-