हार्ले-डेविडसन के शौकीनों के लिए अच्छी ख़बर है. अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो में एक नई मोटरसाइकिल को शामिल करने की तैयारी में है. कंपनी ने पुष्टि की है कि 2026 में लॉन्च होने वाली यह नई बाइक ‘स्प्रिंट’ (Sprint) नाम से पेश की जाएगी और यह एक किफायती एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल होगी.
हार्ले-डेविडसन के सीईओ जोचेन ज़िट्ज़ ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि, स्प्रिंट पर 2021 से काम चल रहा है. हालाँकि ब्रांड ने अभी तक मोटरसाइकिल को पेश किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, इस साल इटली के मिलान शहर में आयोजित होने वाले EICMA मोटरसाइकिल शो में इस बाइक को शोकेस किया जा सकता है.
क्या होगी कीमत?
हार्ले-डेविडसन की हालिया इन्वेस्टर्स मीटिंग के दौरान, हार्ले-डेविडसन के प्रमुख ने यह भी कहा कि यह एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल ब्रांड के लेगेसी और इमोशन से प्रेरित होगी. यह अपनी अन्य मोटरसाइकिलों की तरह ही पावरफुल भी होगी. कीमत के बारे में बात करते हुए, जोचेन ज़िट्ज़ ने पुष्टि की कि कंपनी नई स्प्रिंट मोटरसाइकिल को 6,000 अमेरिकी डॉलर से कम (तकरीबन 5.23 लाख रुपये) कीमत पर लाने की योजना बना रही है.
दरअसल, हार्ले-डेविडसन अपनी इस बाइक के जरिए उस सेग्मेंट में भी उतरने के प्रयास में है जहां कंपनी की मौजूदगी नहीं है. इस नई बाइक से कंपनी को बेहतर मुनाफे की भी उम्मीद है. हालांकि अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता के लिए ऐसा पहली बार नहीं है जब वो किफायती सेगमेंट में प्रवेश करना चाह रहा है. स्ट्रीट 750 को भारत में 2014 में ऐसे ही रणनीति के साथ लॉन्च किया गया था, हालाँकि, बिक्री के मामले में ये बाइक कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी थी.
जहां तक हार्ले-डेविडसन स्प्रिंट मोटरसाइकिल के डिटेल्स की बात है तो अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. लेकिन उम्मीद है कि ब्रांड इसे युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन करेगा. इसके अलावा कंपनी के हाई-एंड बाइक्स के मुकाबले इसमें फीचर्स को भी थोड़ा कम किया जा सकता है, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके.
कब लॉन्च होगी बाइक
कंपनी तकरीबन 4 सालों से हार्ले-डेविडसन स्प्रिंट पर काम कर रही है और अब ये बाइक लगभग फाइनल स्टेज पर पहुंच चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, अगले साल तक इसे बिक्री के लिए बाजार में उतारा जा सकता है. ख़बर ये भी है कि, हार्ले-डेविडसन स्प्रिंट मोटरसाइकिल के साथ-साथ एक और बाइक को भी पेश करने की योजना बना रहा है, हालांकि अभी इसके नाम का खुलासा नहीं हो सका है.
—- समाप्त —-