More
    HomeHome‘सुअर, कुंठित और महिला विरोधी’, TMC में खुली जंग! एक-दूसरे को जमकर...

    ‘सुअर, कुंठित और महिला विरोधी’, TMC में खुली जंग! एक-दूसरे को जमकर कोस रहे कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा

    Published on

    spot_img


    TMC सांसद महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. महुआ द्वारा इंडिया टुडे के साथ एक पॉडकास्ट में बनर्जी को सुअर कहे जाने पर कल्याण बनर्जी भड़क गए हैं. उन्होंने अपनी सहयोगी पर पलटवार करते हुए उनके शब्दों को अमानवीय बताया है.

    महुआ पर पलटवार करते हुए कल्याण बनर्जी ने एक्स पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है. कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘मैंने हाल ही में एक सार्वजनिक पॉडकास्ट में महुआ मोइत्रा द्वारा की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों पर ध्यान दिया है. उनके शब्दों का चयन, जिसमें एक साथी सांसद की तुलना ‘सुअर’ से करने जैसी अमानवीय भाषा का इस्तेमाल शामिल है, ये ना केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि सभ्य संवाद के बुनियादी नियमों के प्रति गहरी उपेक्षा को भी दिखाता है.’

    दरअसल, कृष्णानगर की सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को कल्याण बनर्जी द्वारा पिनाकी मिश्रा के साथ उनकी शादी पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘आप सुअर से कुश्ती नहीं लड़ते, क्योंकि सुअर को ये पसंद है और आप गंदे हो जाते हैं. भारत में घोर स्त्री-द्वेषी, यौन रूप से कुंठित, भ्रष्ट पुरुष हैं और उनका प्रतिनिधित्व संसद में सभी पार्टियों में है.’

    महुआ के बयान पर भड़के बनर्जी

    इसके जवाब में कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘जो लोग सोचते हैं कि गाली-गलौज को जवाब की जगह रख सकते हैं, उन्हें इस बात पर गौर करना चाहिए कि वे किस तरह की राजनीति कर रहे हैं और इससे खोखलापन उजागर होता है. जब कोई जनप्रतिनिधि गाली और अश्लील व्यंग्य पर उतर आता है तो ये ताकत नहीं, बल्कि असुरक्षा को दिखाता है.’

    उन्होंने कहा कि मैं ये स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं, मैंने जो कहा वह सार्वजनिक उत्तरदायित्व और व्यक्तिगत आचरण के प्रश्न थे, जिनका सामना करने के लिए प्रत्येक सार्वजनिक व्यक्ति को तैयार रहना चाहिए- चाहे वह पुरुष हो या महिला. यदि ये तथ्य असुविधाजनक या असहज हैं, तो ये जांच से बचने के लिए वैध आलोचना को ‘महिला द्वेष’ करार देने का औचित्य नहीं है.

    ‘सहकर्मी को कुंठित कहना गलत’ 

    बनर्जी ने आगे कहा कि किसी पुरुष सहकर्मी को ‘यौन रूप से कुंठित’ कहना गलत नहीं, बल्कि गाली है. अगर ऐसी भाषा किसी महिला के लिए इस्तेमाल की जाती, तो पूरे देश में आक्रोश फैल जाता, और ये जायज़ भी है. लेकिन जब कोई पुरुष निशाना होता है तो उसे या तो नजरअंदाज कर दिया जाता है या फिर उसकी सराहना की जाती है.

    उन्होंने ये भी कहा, ‘मैं साफ कर देता हूं कि गाली तो गाली होती है. ऐसी टिप्पणियां न सिर्फ़ अभद्र हैं, बल्कि वे एक ज़हरीले दोहरे मापदंड को भी मजबूत करती हैं, जहां पुरुषों से चुपचाप सहने की उम्मीद की जाती है, अगर यही बात कोई महिला को कह देता है तो उसके मायने बदल जाते हैं और इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

    TMC के व्हिप चीफ पद से दिया इस्तीफा

    वहीं, सोशल मीडिया पर लंबे पोस्ट के बाद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में टीएमसी के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा, “मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक का पद छोड़ दिया है, क्योंकि ‘दीदी’ (पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी) ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है. इसलिए दोष मुझ पर है. इसलिए मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है.”

    हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, अब वह अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार कर सकते हैं और उन्होंने तृणमूल के शीर्ष नेताओं से संपर्क भी कर लिया है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Jimmy Shergill’s father passes away; Antim Ardas scheduled for October 14 : Bollywood News – Bollywood Hungama

    Bollywood actor Jimmy Shergill, acclaimed for his performances in...

    Siddaramaiah hints at cabinet rejig at dinner meet with Ministers, say sources

    Karnataka Chief Minister Siddaramaiah has informed his cabinet colleagues that he has sought...

    More like this

    Jimmy Shergill’s father passes away; Antim Ardas scheduled for October 14 : Bollywood News – Bollywood Hungama

    Bollywood actor Jimmy Shergill, acclaimed for his performances in...

    Siddaramaiah hints at cabinet rejig at dinner meet with Ministers, say sources

    Karnataka Chief Minister Siddaramaiah has informed his cabinet colleagues that he has sought...