सोमवार सुबह दिल्ली के चाणक्यपुरी से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई. हैरानी की बात है कि चेन स्नैचिंग की ये वारदात संसद भवन से कुछ ही दूरी पर एक महिला सांसद एम सुधा के साथ हुई. दरअसल, एम सुधा एक साल से तमिलनाडु भवन में रहती हैं. आज सुबह 6 बजे वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थी. इसी दौरान सड़क पर बाइक सवार बदमाश ने उनकी सोने का चेन गले से खींची और फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.
गौरतलब है कि अभी पार्लियामेंट सेशन चल रहा है और ऐसे समय में इस इलाके में सुरक्षा बेहद कड़ी होती है. इसके बावजूद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है.
—- समाप्त —-